होमवर्क न करने के कारण घर से भागे नाबालिग स्टूडेंट रेलवे स्टेशन पर मिले

होमवर्क न करने के कारण घर से भागे नाबालिग स्टूडेंट रेलवे स्टेशन पर मिले

प्रेषित समय :18:34:35 PM / Sat, Feb 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित करमेता माढ़ोताल  में निजी स्कूल के दो नाबालिग छात्रों को पुलिस ने मदनमहल रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया है, दोनों छात्रों ने होमवर्क नहीं किया था, जिसके चलते वे टीचर के डर के कारण भाग गए थे. दोनों को समझाइश देने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

बताया गया है कि करमेता माढ़ोताल स्थित निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत दो छात्रों को टीचर ने होमवर्क दिया था, दोनों ने होमवर्क नहीं किया, जिससे उन्हे डर था कि होमवर्क नही दिखाया तो टीचर उन्हे डांटेगी, इस डर के कारण दो छात्र घर से तो स्कूल जाने के लिए निकले, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे, शहर में इधर से उधर घूम रहे दोनों छात्र पहले मुख्य रेलवे स्टेशन गए, वहां से पैदल-पैदल मदनमहल रेलवे स्टेशन आ गए, इधर बच्चों के अचानक गायब होने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर बच्चों की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका, इसके बाद थाना में खबर दी. पुलिस अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों की तलाश शुरु कर दी, इस बीच मदनमहल रेलवे स्टेशन पर दो बच्चे घूमते हुए दिखे, जिसपर पुलिस ने दोनों बच्चों को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि करमेता क्षेत्र के है. बच्चों के मिलने की खबर तत्काल परिजनों को दी, पुलिस ने दोनों बच्चों को समझाइश देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फैक्टरी मालिक ने नाबालिग सगी बहनों को बंधक बनाकर काट दिए बाल, किया रेप का प्रयास

जबलपुर में सनसनीखेज मर्डर: पुत्र को नागवार लगी पिता की समझाईश तो सिर पर मारा फावड़ा

जबलपुर के सिहोरा में सीबीआई ने रिश्वत लेते पोस्ट आफिस के निरीक्षक को पकड़ा, ट्रांसफर कराने के नाम पर ले रहा था रुपए

जबलपुर के दीनदयाल चौक गोलीकांड का हुआ खुलासा, बड़े पिता की जमीन में कब्जा करने के लिए खुद पर चलवाई गोली, 3 गिरफ्तार

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर लाइन बॉक्स बंद करने के तुगलकी फरमान के विरोध में गरजा रनिंग स्टॉफ, WCREU ने दी आर-पार के संघर्ष की चेतावनी

Leave a Reply