ओडिशा में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की मौत

ओडिशा में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की मौत

प्रेषित समय :11:45:55 AM / Wed, Mar 2nd, 2022

नई दिल्ली. ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के निवासी हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नुआपाड़ा जिले के जोंक थाना अंतर्गत सुनसुनिया में यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकराई. इस हादसे में एक बालक व एक महिला समेत कुल 6 लोगों की मौत हुई है. सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम रसोड़ा के निवासी है. सभी एक शादी समारोह में शामिल होने सिंधीकेला ओडिशा जा रहे थे. सुनसुनिया स्थित महामाया कॉलेज के पास नुआपड़ा-बरगढ़ बीजू एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे ही थे कि ड्राइवर सुकनाथ का नियंत्रण कार से हट गया. तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 06 जीएफ 2753 सड़क से 10 फीट नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में प्रदीप मल्लिक (50 वर्ष), बसंती मल्लिक (45 वर्ष), जगदीश साहू (45 वर्ष), मानस साहू (12), शत्रुघन प्रधान (65 वर्ष) व सुकनाथ भोई (50) की मौके पर मौत हो गई.

हादसे की खबर से गांव में मातम, आज अंतिम संस्कार

घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर जोंक व नुआपड़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शाम होने की वजह से पीएम नहीं हो पाया था. इधर महामसुंद जिले के ब्लॉक मुख्यालय बसना के ग्राम रसोड़ा निवासी 6 लोगों की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया. महाशिवरात्रि पर आयोजित सभी कार्यक्रम सामान्य पूजन कर रद्द कर दिए गए. मृतकों का शव नुआपड़ा (ओडिशा) से छत्तीसगढ़ आने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओडिशा सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर दे रही 15% सब्सिडी

ओडिशा में बनी कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को ICMR से मिली मंजूरी, दो महीने में होगी बाजार में उपलब्ध

ओडिशा सरकार की अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, सरकारी नौकरी में उम्र सीमा 32 से बढ़ाकर 38 वर्ष की

ओडिशा तट से प्रलय मिसाइल का किया सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने दी बधाई, यह है खासियत

भारत ने ओडिशा तट पर अग्नि प्राइम मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1000-2000 किमी के बीच है मारक क्षमता

Leave a Reply