नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर कमजोर शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी ने बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग शुरू की. निवेशकों ने एक बार फिर ग्लोबल फैक्टर के दबाव में बिकवाली शुरू कर दी और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 अंक नीचे आ गया. ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 618 अंक टूटकर 55,629.30 पर खुला और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 16,593.10 पर खुला. सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 613 अंकों की गिरावट के साथ 55,700 के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 144 अंक गिरकर 16,650 पर ट्रेडिंग कर रहा था.
सेक्टरवाइज देखें तो बाजार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में जहां गिरावट दिख रही है, वहीं मेटल के शेयर आज बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्लोबल मार्केट में कमोडिटीज के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे निवेशक मेटल सेक्टर के शेयरों पर बढ़कर दांव लगा रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
एशियाई बाजारों की भी कमजोर शुरुआत
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. सिंगापुर के एक्सचेंज पर 0.78 फीसदी तो जापान में 1.33 फीसदी की गिरावट दिखी. ताइवान में भी 0.32 फीसदी नुकसान पर कारोबार शुरू हुआ. सिर्फ दक्षिण कोरिया के बाजार में 0.06 फीसदी की तेजी दिखी. यूरोपीय बाजार भी एक दिन पहले करीब 4 फीसदी गिरावट पर बंद हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में 7 दिनों की गिरावट के बाद भारी तेजी, सेंसेक्स 1328 पॉइंट्स बढ़कर 55858 पर बंद
शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 तो निफ्टी 400 अंक चढ़कर हुआ बंद
शेयर बाजार में उछाल: 876 अंक चढ़कर सेंसेक्स 55,300 के पार, Nifty 16500 के ऊपर खुला
शेयर बाजार में नया फॉर्मूला, एक दिन में ट्रांसफर होंगे पैसे और शेयर
Leave a Reply