सैमसंग भारत में जल्द पेश करेगी नया गैलेक्सी F23 स्मार्टफोन

सैमसंग भारत में जल्द पेश करेगी नया गैलेक्सी F23 स्मार्टफोन

प्रेषित समय :10:20:06 AM / Wed, Mar 2nd, 2022

सैमसंग के जल्द ही भारत में एक नया Galaxy F23 स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बजट डिवाइस को मार्च के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट में फोन के नाम की कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की गई है. इस साल फरवरी में भारतीय सैमसंग वेबसाइट पर गैलेक्सी F23 के सपोर्ट पेज को स्पॉट किया गया था. माना जा रहा है कि नया फोन सैमसंग Galaxy F22 हैंडसेट का सक्सेसर होगा जिसे जुलाई 2021 में देश में लॉन्च किया गया था. यह एक बजट रेंज डिवाइस है और इसे भारत में 12,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन का लेटेस्ट मॉडल सैमसंग गैलेक्सी F23 की कीमत भी 20,000 रुपये से कम होगी.नए बजट स्मार्टफोन के 5G सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है. 

सैमसंग गैलेक्सी F23 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस के बात करें तो, डिवाइस कथित तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके पुराने मॉडल में भी समान स्क्रीन है, लेकिन कम (90Hz) रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सैमसंग में 5,000mAh की बैटरी शामिल हो सकती है, जो कि डाउनग्रेड है होगी क्योंकि F22 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है. यह भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है.

फोटोग्राफी के लिए 48 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. बाकी सेंसर के बारे में डिटेल्स सामने नहीं आई है. सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 13 MP का कैमरा देखने के लिए मिल सकता है. अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी F23 के OneUI स्किन के साथ लेटेस्ट Android 12 OS के साथ आने की उम्मीद है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में अपना बजट फोन Galaxy A03 लॉंच कर

सस्ता हुआ 6GB RAM वाला सैमसंग का M52 5G बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है सैमसंग का 6000mAh बैटरी वाला गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन

5 हज़ार रुपये सस्ता हो गया सैमसंग गैलेक्सी A52s का 8GB RAM वाला बजट 5G स्मार्टफोन

केवल 7,417 रुपये में घर लाएं सैमसंग का 1 लाख रुपये वाला फोन

एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply