विशेष अदालत से नहीं मिली कोई राहत, 7 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक

विशेष अदालत से नहीं मिली कोई राहत, 7 मार्च तक ED की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक

प्रेषित समय :15:54:31 PM / Thu, Mar 3rd, 2022

मुंबई. विशेष पीएमएलए अदालत ने महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक  की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत 7 मार्च तक बढ़ा दी है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक की हिरासत आज खत्म हो रही थी.

स्पेशल कोर्ट ने उन्हें आठ दिनों की ईडी हिरासत में भेजा था. नवाब मलिक ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान ईडी ने नवाब मलिक की याचिका पर जवाब देने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा.

कोर्ट ने ईडी को 7 मार्च तक का समय दिया है. अब हाई कोर्ट में सात मार्च को सुनवाई होगी. मलिक ने सोमवार को बॉम्बे हाइ कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यह दावा किया था कि उन पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक कारणों से हुई है. वे अकेले नहीं हैं, जिन पर केंद्रीय एजेंसियां इस तरह की कार्रवाई कर रही हैं. राजनीतिक विरोधियों को दबाने का यह ट्रेंड सा चल पड़ा है. उन्होंने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. इसे रद्द किया जाए और उन पर लगे आरोप से उन्हें बरी किया जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई के दादर, माटुंगा सहित कुछ इलाकों में बिजली गुल, महाराष्ट्र सरकार ने दिए हाईलेवल जांच के आदेश

पूर्व धुरंधर क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में वाहन चलाने का मामला

अंधेरी और चर्चगेट रेल लाइन के बीच बिजली सप्‍लाई कटी, मुंबई लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित

Leave a Reply