अंधेरी और चर्चगेट रेल लाइन के बीच बिजली सप्‍लाई कटी, मुंबई लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित

अंधेरी और चर्चगेट रेल लाइन के बीच बिजली सप्‍लाई कटी, मुंबई लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित

प्रेषित समय :13:05:38 PM / Sun, Feb 27th, 2022

मुंबई. मुंबई में रविवार को बिजली सप्‍लाई प्रभावित हो जाने से लोकल ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा. पश्चिमी रेलवे ने जानकारी दी है कि अंधेरी और चर्चगेट के बीच बिजली सप्‍लाई प्रभावित हो जाने के कारण लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हो रही हैं. रविवार सुबह 9:42 बजे से बिजली सप्‍लाई कटी है. उधर, बॉम्‍बे इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई एंड ट्रांसपोर्ट के पीआरओ ने जानकारी दी है कि मुलुंद-ट्रॉम्‍बे की 220 केवी की एमएसईबी ट्रांसमिशन लाइन में ट्रिपिंग होने के कारण मुंबई के अधिकांश हिस्‍सों में बिजली सप्‍लाई बाधित हो रही है.

इसके बाद बृहन्‍मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने जानकारी दी है कि मुंबई में सुबह बाधित हुई बिजली सप्‍लाई को 10:53 बजे ठीक कर दिया गया है. इस समय ट्रैक्‍शन, सिग्‍नलिंग एंड कंट्रोल एप्‍लिकेशन को एमएमसीटी पर दुरुस्‍त करके सामान्‍य कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी की जीवनरेखा समझी जाने वाली लोकल ट्रेन कुछ देर बाधित रहने के बाद मध्य रेलवे मार्ग पर संचालित की रही हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. इससे पहले, मध्य मुंबई के सायन, दादर और माटुंगा इलाके के लोगों ने बिजली गुल होने की सूचना दी थी. नगर निकाय के पार्षद नेहल शाह ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं दक्षिण मुंबई के इलाकों से भी मिली थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अलवर में कचौरी खाने लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन, रेलवे ने स्टेशन अधीक्षक समेत 5 को किया सस्पेंड

रेल जीएम स्पेशल की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत: ट्रैक पर चलते समय सामने से आ गई ट्रेन

रेलवे का बड़ा फैसला: कोरोना के बाद ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव, कई ट्रेनें हो जाएंगी बंद

झारखंड में जल्द होंगे पंचायत चुनाव! तैयारियां तेज, 23 से होगी ट्रेनिंग

पिछले नौ माह में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल, रेलवे ने 1.78 करोड़ यात्रियों को पकड़ा

सऊदी अरब में बुलेट ट्रेन में महिला ड्राइवर के 30 पदों के लिए 28,000 फॉर्म भरे गए

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन बिहार में किन जिलों से गुजरेगी यह हो गया फाइनल, जानें रूट

मधुबनी: प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, किसी पैसेंजर के हताहत होने की कोई खबर नहीं

मदन महल स्टेशन पर 28 फरवरी तक नहीं होगा 8 ट्रेनों का ठहराव, जबलपुर स्टेशन से बैठ सकेंगे यात्री

Leave a Reply