डबलूसीआरईयू-एआईआरएफ रेलकर्मियों के लिए संघर्ष व बलिदान देने वाला कर्मचारी हितैषी संगठन है : मुकेश गालव

डबलूसीआरईयू-एआईआरएफ रेलकर्मियों के लिए संघर्ष व बलिदान देने वाला कर्मचारी हितैषी संगठन है : मुकेश गालव

प्रेषित समय :15:49:39 PM / Fri, Mar 4th, 2022

कोटा. आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का इतिहास गौरवशाली रहा है. इस संगठन ने हमेशा ही कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रहा है और इसके लिए त्याग और बलिदान भी दिया है. यही कारण है कि इस मजदूर हितैषी संगठन को हमेशा ही कर्मचारियों का प्यार व विश्वास मिलता रहा है और यह संगठन भारतीय रेलवे में नंबर 1 संगठन है. यह बात एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने कोटा मंडल के केशवरायपाटन स्टेशन पर इंजीनियरिंग (पीवे और ट्रेफिक) यूनियन एजुकेशन कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कही.

इस कार्यक्रम में यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान,  कॉम नरेश मालव ने युवा साथियों को यूनियन के इतिहास, कार्यशैली, भविष्य की चुनौतियों, नेतृत्व क्षमता आदि के बारे में विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यूनियन की कार्यप्रणाली को समझा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा संकल्प रेल संस्थान द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन, आरपीएफ ने ट्राफी जीती

हार्दिक पटेल ने प्रदेश सरकार को दिया अल्टीमेटम: कोटा आंदोलनकारियों के खिलाफ 23 मार्च तक वापस लें मामले

कोटा में रेलवे के अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने किया

Leave a Reply