मास्को. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘जपोरिजिया परमाणु संयंत्र’ में आग लगने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की और रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है. यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता ने बातया है कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में रूस के ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने के बाद प्रतिष्ठान में आग लग गयी है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘ राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने तथा आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है.’ रूस यूक्रेन में युद्ध समाप्त करता है तो मॉस्को के खिलाफ नए पश्चिमी प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे, अमेरिकी राजनीतिक मामलों के राज्य के अंडर सेक्रेटरी विक्टोरिया नुलैंड ने रूस पर लगाए प्रतिबंध को लेकर बयान दिया है.
इस बीच रूसी सेना ने दक्षिणी शहर खेरसॉन के एक टीवी प्रसारण टॉवर को जब्त कर लिया है. चिंता जताई जा रही है कि इसका इस्तेमाल इस शहर में गलत सूचना फैलाने के लिए किया जाएगा. यूक्रेन के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में आग लग गई थी, राहत की बात ये रही इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं मेयर का कहना है कि न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर गोलाबारी अब बंद हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस से आग्रह किया है. यूक्रेन के परमाणु स्थल पर तुरंत प्रतिक्रिया की दे परमिशन. उन्होंने कहा जहां नुकसान हुआ है उस प्लांट को ठीक करने लोगों को जाने दिया जाए ताकि कोई हादसा ना हो.
विंटर पैरालंपिक में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर लगाया बैन
रूस के विदेश मंत्री ने बताया कब तक चलेगा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध? परमाणु हमले का भी किया जिक्र
भारतीयों को बंधक बनाने के रूस के दावे को भारत ने किया खारिज, यूक्रेन के लिए कही ये बात
हमले में यूक्रेन के इलाके बने खंडहर, रूस ने कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन उड़ाया
Leave a Reply