शेयर बाजार में गिरावट जारी: 750 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 16300 के स्तर से नीचे

शेयर बाजार में गिरावट जारी: 750 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 16300 के स्तर से नीचे

प्रेषित समय :09:59:17 AM / Fri, Mar 4th, 2022

नई दिल्ली. शेयर बाजार के लिए आज भी ग्लोबल संकेत कमजोर हैं और घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ ही शुरुआत हुई है. आज एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे हैं. शंघाई, हैंगसेंग सभी जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज आईटी शेयरों में जबरदस्त गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है.

आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 450 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. कल सेंसेक्स 55102 पर बंद हुआ था और आज 449 अंकों की गिरावट के साथ 54653 के स्तर पर खुला है. निफ्टी में आज प्री-ओपनिंग के लेवल पर ही ट्रेडिंग की शुरुआत हुई और 158 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 16339 के लेवल पर खुला है. इस तरह निफ्टी आज 16400 के अहम लेवल के भी नीचे फिसल गया है.

आज बाजार खुलने के 25 मिनट बाद बाजार की गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स 706 अंक गिरकर या 1.28 फीसदी की गिरावट के बाद 54,396 पर आ गया है. निफ्टी में 211 अंकों की गिरावट के बाद 16,286 पर ट्रेड कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में तेजी आने के आसार हैं पर इस समय बैंक शेयर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे हैं. आज मेटल को छोड़कर बाकी सारे सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सिर्फ मेटल सेक्टर 0.67 फीसदी ऊपर है. बाकी सबसे ज्यादा 2.15 फीसदी की गिरावट ऑटो शेयरों में है. आईटी शेयर 1.38 फीसदी टूटे हैं. बैंक में 1.20 फीसदी की गिरावट है.

आज निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और सिर्फ 5 शेयर तेजी के साथ हैं. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 5.5 फीसदी टूटा है. हीरो मोटोकॉर्प में 3.19 फीसदी की गिरावट है. मारुति 2.82 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.34 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.

हिंडाल्को 1.8 फीसदी, टाटा स्टील 0.91 फीसदी और एनटीपीसी 0.87 फीसदी ऊपर हैं. बाकी चढ़ने वाले शेयरों में 0.37 फीसदी और कोल इंडिया 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज बाजार के खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 0.95 फीसदी की गिरावट या 525 अंक टूटकर 54,577 पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी देखें तो 158 अंकों की गिरावट के साथ ये 16339 पर कारोबार कर रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 600 अंक टूटा तो निफ्टी 16,600 के करीब

शेयर बाजार: सेंसेक्स 950 तो निफ्टी में 285 अंकों की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में 7 दिनों की गिरावट के बाद भारी तेजी, सेंसेक्स 1328 पॉइंट्स बढ़कर 55858 पर बंद

शानदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 तो निफ्टी 400 अंक चढ़कर हुआ बंद

शेयर बाजार में उछाल: 876 अंक चढ़कर सेंसेक्स 55,300 के पार, Nifty 16500 के ऊपर खुला

Leave a Reply