वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में रैली संबोधित किया. पीएम ने यहां विरोधी दलों पर निशाना साधा. कहा, घोर परिवारवादी वोकल फॉर लोकल से भी चिढ़ते हैं. पूरी दुनिया में आज योग की, आयुर्वेद की धूम मची है, लेकिन ये घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से भी बचते हैं. कांग्रेस तो इससे भी आगे है, जो खादी एक जमाने में कांग्रेस की पहचान होती थी, वो उस खादी को भूल गए. हमारे ये जो विरोधी लोग हैं, उनसे कभी आपने एक बार भी सुना कि अपने देश में बनी हुई चीजें खरीदो, अपने देश में बनी हुई चीजों का उपयोग करो, देश में बनी चीजों को बढ़ावा दो? अगर ये आपके मित्र होते तो ये आपकी बनी चीजों को बेचने के लिए बोलते की नहीं? लेकिन इनके मुंह पर ताला लग गया है.
पीएम मोदी के संबोधन की अन्य बड़ी बातें
भारत दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारजनों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है. इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है. मुझे खुशी है कि मेरा गरीब खुश है, मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही है. हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया, 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए. इससे गांव के गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की बहनों को सबसे अधिक हुआ. ये महलों में रहने वालों को पता नहीं है, अगर घर में शौचालय नहीं है तो एक गरीब मां कितनी तकलीफ उठाती है उनको पता नहीं है.
जेपी नड्डा ने भी साधा विपक्ष पर निशाना
वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 2014 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 15 मेडिकल कॉलेज थे. आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में 59 मेडिकल कॉलेज हैं. 5 साल में उत्तर प्रदेश में 11 विश्वविद्यालय, 78 डिग्री कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज और 2 एम्स खुले हैं. आज बहुत लोग खुद को किसान नेता कहते हैं, लेकिन इन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को गुमराह किया है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये देने का काम किया है. जब प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे. चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश जी, राहुल जी ने कहा कि गरीब को बैंक खाते से क्या होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वाराणसी में पीएम मोदी ने की यूक्रेन से लौटे छात्रों से बात, हालचाल पूछकर सुनी उनकी आपबीती
वाराणसी में ममता बनर्जी का विरोध, नाराज ममता सीढ़ियों पर बैठकर देखी गंगा आरती
वाराणसी के रण में भाजपा ने झोंकी ताकत, पीएम और गृहमंत्री भी मैदान में
Leave a Reply