पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम केवलारी बेलखेड़ा में आज सुबह 9 बजे के लगभग पवनेन्द्र लोधी नामक बदमाश ने चबूतरे पर बैठे किशनसिंह गौंड़ व लक्ष्मण प्रसाद लोधी को टै्रेक्टर से कु चल दिया, हादसे में किशन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं लक्ष्मण के शरीर पर गंभीर चोटें आई. किशन व लक्ष्मण को टै्रक्टर से कुचलते देख आसपास बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग भी अपने घरों से निकल आए, उन्होने देखा तो स्तब्ध रह गए. घायल लक्ष्मण को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर लक्ष्मण की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार ग्राम केवलारी बेलखेड़ा में रहने वाले पवनेन्द्र लोधी का नाली को लेकर रात में अपने भाई लक्ष्मण से झगड़ा हुआ था, जिसपर पवनेंद्र ने भाई लक्ष्मण से बदला लेने की ठान ली. आज सुबह 9 बजे के लगभग भाई लक्ष्मण लोधी व किशन सिंह गौड़ गांव में ही राजू राजपूत की किराना दुकान के पास चबूतरे पर बैठे बातचीत कर रहे थे, इस दौरान पवनेंद्र लोधी टै्रक्टर लेकर आया और तेजी से दोनों को कुचल दिया, ट्रैक्टर के नीचे लक्ष्मण व किशन सिंह आते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, देखा तो किशनसिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लक्ष्मण के शरीर पर गंभीर चोटें आई. घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल लक्ष्मण को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया.
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, आक्रोश जताया-
वहीं घटना को लेकर ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिन्होने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, वहीं प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया. पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम किया गया है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
नाली को लेकर दो दिन विवाद चल रहा-
पूछताछ में यह जानकारी लगी कि पवनेंद्र व लक्ष्मण लोधी सगे भाई है, जिनके बीच दो दिन से नाली को लेकर विवाद चल रहा है, इस मामले की शिकायत थाना में भी की गई थी लेकिन थानाप्रभारी से लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा और बढ़ता चला गया.
जबलपुर में ट्रेक्टर से कुचलकर आदिवासी युवक की हत्या, एक गंभीर..!
जबलपुर में यू-ट्यूब देखकर नाबालिग बना रहे रिवाल्वर, बंदूक, कट्टे, तलवार, पकड़ा गया अवैध कारखाना
Leave a Reply