रूस को बड़ा झटका: वीजा और मास्टरकार्ड ने सेवा बंद करने का लिया फैसला

रूस को बड़ा झटका: वीजा और मास्टरकार्ड ने सेवा बंद करने का लिया फैसला

प्रेषित समय :08:53:37 AM / Sun, Mar 6th, 2022

कैलिफोर्निया. यूक्रेन पर हमला करने की रूस को एक बड़ी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ रही है. अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने उस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई को और तेज कर दिया है. शनिवार को वीजा और मास्टरकार्ड ने रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है. क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट की बड़ी कंपनियां वीजा और मास्टरकार्ड ने ये भी कहा है कि रूस के बैंकों से जारी किए गए उनके कार्ड रूस के बाहर भी काम नहीं करेंगे.

वीजा  ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने सभी साझेदारों और ग्राहकों के साथ रूस में  वीजा कार्ड से सभी लेनदेन को रोकने के लिए काम कर रही है. इसके बाद से रूस में  वीजा  कार्ड से कोई लेनदेन नहीं हो सकेगा. रूस के बाहर से जारी किए गए  वीजा कार्ड से रूस में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो सकेगा. इसी तरह रूस के बैंकों से जारी कार्ड से रूस में और उससे बाहर कोई लेनदेन संभव नहीं होगा. कंपनी ने साफ कहा कि इस रोक का संबंध यूक्रेन में पैदा हुए संकट से है. वीजा  के चेयरमैन और सीईओ अल केली ने एक बयान में कहा कि इस युद्ध से शांति और स्थिरता के लिए बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए ये जरूरी है कि हम अपने मूल्यों के हिसाब से प्रतिक्रिया दें.

यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण मास्टरकार्ड ने भी रूस में अपने नेटवर्क की सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया. मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा कि कई वित्तीय संस्थाओं के ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करने का कंपनी का फैसला कई वैश्विक नियामक संस्थाओं की जरूरत के हिसाब से किया गया. मास्टरकार्ड ने भी साफ कहा कि रूस से बाहर से जारी किए गए मास्टरकार्ड रूस के बैंकों या ATM में काम नहीं करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केंद्र सरकार ने यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, एनएमसी ने बदला नियम, देश में कर सकेंगे इंटर्नशिप, नहीं लगेगी फीस

रूस ने किया सीजफायर का ऐलान, यूक्रेन के इन 2 शहरों से निकाले जाएंगे फंसे लोग

यूक्रेन से अब तक 11000 भारतीयों को निकाला गया, 2056 यात्रियों को लाने के लिए वायु सेना ने भरीं 10 उड़ानें

रूस ने यूक्रेन के दो शहर में किया सीजफायर का ऐलान, भारतीयों को सुरक्षित निकालने में मिलेगी मदद

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई का नहीं होगा नुकसान, भारत में ही हुई खास व्यवस्था

Leave a Reply