नई दिल्ली. रूस ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है. भारतीय समय के अनुसार 11.30 सीजफायर लागू होगा. यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा. ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का ऐलान हुआ है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहरों से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मास्को के समयानुसार सुबह 10 बजे से रूसी सेना युद्ध विराम लागू करेगी.
नागरिकों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए रूस ने यूक्रेन में 06:00 GMT यानी भारतीय समयानुसार 11:30 बजे से युद्धविराम की घोषणा की. इस दौरान यूक्रेन के वॉर जोन में फंसे भारतीय और अन्य विदेशी नागरिकों की सुरक्षित निकासी की जा सकेगी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से फोन पर बातचीत की. उन्होंने जर्मन चांसलर को बताया कि यूक्रेन के दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों की वजह से दूसरे देशों के नागरिकों को वहां से निकालने में समस्या हो रही है. जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेइट ने कहा कि चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने रूसी नेतृत्व से शत्रुता समाप्त करने और संकटग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय पहुंच की अनुमति देने का आह्वान किया.
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया है कि उनकी बसें पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में फंसे भारतीय छात्रों और अन्य विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए क्रॉसिंग पॉइंट पर तैयार हैं. ये छात्र और नागरिक पूर्वी यूरोपीय देश में जारी युद्ध के बीच फंसे हुए हैं. रूस के एम्बेसडर ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने 3700 से अधिक भारतीय नागरिकों को पूर्वी यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में बलपूर्वक रोक कर रखा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूसी मीडिया का बड़ा दावा- यूक्रेन छोड़ कर भागे राष्ट्रपति जेलेंस्की
रूस-यूक्रेन जंग में मदद को आगे आया इंडियन रेस्टोरेंट, बुडापेस्ट में सर्व कर रहा फ्री खाना
जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा, पुतिन ने हमले रोकने से किया इनकार: मैक्रों
हमले रोके रूस तो वापस ले लेंगे प्रतिबंध-US, रूसी सेना का खेरसॉन में टीवी प्रसारण टॉवर पर कब्जा
रूस के हमले में यूक्रेन के 2 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत, 400 खिलाड़ियों का पता नहीं
Leave a Reply