थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में एक अप्रैल से हो सकती है बढ़ोतरी, जानें क्या हो सकती हैं नई दरें

थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में एक अप्रैल से हो सकती है बढ़ोतरी, जानें क्या हो सकती हैं नई दरें

प्रेषित समय :09:41:20 AM / Mon, Mar 7th, 2022

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में एक अप्रैल से कार और दोपहिया वाहनों की बीमा लागत में बढ़ोतरी का अनुमान है. प्रस्तावित संशोधित दरों के अनुसार 1000 घन क्षमता (सीसी) वाली निजी कारों पर 2019-20 में 2,072 रुपये की तुलना में 2,094 रुपये की दर लागू होंगी. इसी तरह 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली निजी कारों पर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये की दर होंगी, जबकि 1,500 सीसी से ऊपर की कार के मालिकों को 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा.

दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपये बतौर प्रीमियम देना होना, जबकि 350 सीसी से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये होगा. कुछ ही दिन पहले देश की 25 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA को प्रस्ताव दिया है कि मोटर बीमा के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में 15 से 20 फीसदी का इजाफा किया जाना चाहिए. माना जा रहा है कि 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तो नहीं पूरा किया जा सकता क्योंकि इससे आम वाहन उपभोक्ताओं के लिए इंश्योरेंस कराना एकदम बेहद महंगा हो जाएगा लेकिन इसमें कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी पर आईआरडीए जरूर विचार कर सकता है और इसे अमल में ला सकता है.

कोविड-19 महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से लागू होगा लिहाजा सरकार ने अगले वित्त वर्ष से तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दे दिया है जिसके लागू होने की पूरी संभावना है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

LIC और पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के बीच समझौता, ग्राहकों के लिए पेश करेंगी इंश्योरेंस और दूसरे वित्तीय प्रोडक्ट्स

आवाज से हिप्स तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बॉडी पार्ट्स का करवाया है इंश्योरेंस

फर्जी बिलों के जरिए वसूली कोविड इंश्योरेंस की लाखों की रकम, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Leave a Reply