बिक्री के लिए घर में अवैध ढग से रखे 38 हजार की कुफडीन कफ सिरप जप्‍त, मामला दर्ज

बिक्री के लिए घर में अवैध ढग से रखे 38 हजार की कुफडीन कफ सिरप जप्‍त, मामला दर्ज

प्रेषित समय :20:29:07 PM / Thu, Mar 10th, 2022

अनूपपुर. जिले भर में अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में निरन्तर अभियान चलाया कर कार्यवाही की जा रही है. अभियान के दौरान 10 मार्च को मुखबिर की सूचना पर विकाश पवार निवासी वार्ड क्रमांक 09 अनूपपुर के पास भारी मात्रा में अवैध कैवेंटिस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कुफडीन कफ सिरप विक्रय हेतु अपने घर में रखा है. जिस पर कार्यवाई करते हुए 38066/-रुपये की कफ सिरप जप्‍त कर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि 10 मार्च को मुखबिर की सूचना मिली की अनूपपुर नगर के वार्ड नं.9 निवासी विकाश पवार ने अपने घर में अवैध कैवेंटिस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कुफडीन कफ सिरप बेचने के लिए रखा हैं. जिस पर सूचना की तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं कोतवाली अनूपपुर की विषेष टीम गठित की गई. टीम ने सूचना की तस्दीक कर विकाश पवार के घर पर दबिस देते हुए 260 शीषी अवैध कैवेंटिस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कुफडीन कफ सिरप कीमत 38066/-रुपये का जप्त किया गया. जिस पर थाना कोतवाली में धारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है.

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि.प्रवीण साहू, प्रआर विनोद पटेल, विकाश दहायत, आर. प्रकाश तिवारी, पूर्णानंद मिश्रा, म.आर.प्रज्ञा गौतम, रविता धुर्वे, सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, राजेन्द्र केवट, एवं थाना चचाई के आर. मोहित श्रीवास्तव शातिल रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से ग्लोबल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी ने की चर्चा

एमपी के जबलपुर में नाकाम रहे पुलिस के शूरवीर, 15 लाख रुपए की फिरौती न मिलने से कर दी गई युवक की हत्या, खदान में मिला कंकाल

एमपी के पत्रकार प्यारे मियां को अंतिम सांस तक रहना होगा जेल में, 4 बार उम्रकैद की सजा, 2 लाख रुपए जुर्माना, जबलपुर जेल में बंद है प्यारे मियां

Leave a Reply