पटना. पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के रुझाण में बीजेपी को बढ़त मिलने के बाद आरजेडी ने फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यूपी, पंजाब समेत समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी आगे इसलिए चल रही है क्योंकि वह ईवीएम को मैनेज कर लेती है. ईवीएम में छेड़छाड़ कर यूपी और अन्य राज्यों में बढ़त बनाई हुई है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी ने मांग की थी कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. अगर ऐसा होता तो बीजेपी पांचों राज्यों में हार जाती.
इसके साथ ही भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी बंगाल और दिल्ली चुनाव जानबूझकर हारी थी तांकि यह संदेश दिया जा कि वह ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अभी भी पूरी गिनती खत्म होने का हम लोग इंतजार करेंगे. बता दें कि आरजेडी ने यूपी में अखिलेश यादव को समर्थन दिया था आरजेडी ने यूपी में रहे रहे बिहार के लोगों से अपील की थी कि वह समाजवादी पार्टी के लिए वोट करें.
इससे पहले एग्जिट पोल आने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि जनता ने रिजल्ट दे दिया है, अब बस औपचारिकता है. हमने लोगों में सरकार के प्रति जो गुस्सा देखा वो साफ संदेश था कि योगी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विदाई तय है. उन्होंने कहा था कि गोवा, उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार आएगी, पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो लेकिन कही भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है.
आरजेडी के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ करके जीतने में कामयाब हो रही है. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से जब तक चुनाव नहीं होगा तब तक बीजेपी जीतती रहेगी. यूपी में हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ी है. वोटों की गिनती पूरी हो जाने दीजिए. यूपी में हमारी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. अख्तरुल ईमान ने दावा किया कि यूपी में AIMIM विधायक जीतकर आएंगे. यूपी में सपा हारेगी तो इसका मतलब यह नहीं होगा कि हम लोगों ने उनका वोट काट लिया ईमान ने कहा कि हमलोग वोट काटने का काम नहीं करते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पटना में अपराधियों ने दो बच्चियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, एक की मौत, भड़की हिंसा
बिहार में बसंत पंचमी पर पटना में कर सकेंगे सरस्वती पूजा, 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रहेगी रोक
सैंडल में GPS और सिम लगाकर फ्लाइट से सफर कर रही थी युवती, पटना में मचा हड़कंप
Leave a Reply