डबलूसीआरईयू मुख्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, हुए रंगारंग कार्यक्रम, अतिथियों ने की सराहना, किया पुरस्कृत

डबलूसीआरईयू मुख्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, हुए रंगारंग कार्यक्रम, अतिथियों ने की सराहना, किया पुरस्कृत

प्रेषित समय :21:51:26 PM / Fri, Mar 11th, 2022

जबलपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) मुख्यालय की महिला विंग ने कई आकर्षक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये.  जिसमें बेटी बचाओ नाटिका की सराहना उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कंठ से करते हुए जहां मोमेंटो दिये, वहीं नगद पुरस्कार से भी उत्साहवर्धन किया.

डबलूसीआरईयू की मुख्यालय विंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सतपुड़ा क्लब जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डबलूडबलूओ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि मंडल महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रीमती अशोका विश्वास ने की, जोनल सैक्रेट्री श्रीमती पुष्पा सिंह, ट्रेजरार मनीषा चौहान, मंडल सचिव रेणु रंजन, रश्मि दिवाकर सीपीओ आईआर, दीपा चावला डिप्टी एफएएंड सीएओ पमरे, चारू गुप्ता, आरती गुप्ता, साधना कुमार, श्रीमती संस्कृति शुक्ला रहीं. कार्यक्रम में विशेष तौर पर डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत यूनियन की महिला विंग मुख्यालय सचिव पुष्पा द्विवेदी, अल्पना शुक्ला, सीमा दुबे, रजनी, दीपा सिंह, अपराजिता सिन्हा ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को मोमेेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

बेटी बचाओ नाटक देख मंत्रमुग्ध हुए अतिथि

इस मौके पर महिलाओं द्वारा काफी आकर्षक नाट्य प्रस्तुति बेची बचाओ प्रस्तुत किये, नाट्य  कलाकारों के जीवंत अभिनय को देख सभी अतिथि मंत्रमुग्ध होते रहे, हर डायलाग पर करतल ध्वनि से सतपुड़ा क्लब गुंजायमान होता रहा. इसके अलावा मिस एंड मिसेज फैशन काम्पटीशन, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की गई, जिसमें विवाहिता व अविवाहित महिला कर्मचारियों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा होती रही. इसमें 50 महिलाओं ने भाग लिया. जिसके तीन चरण आयोजित हुए, इस काम्पटीशन में निर्णायक की भूमिका एनजीओ चलाने वाली मिताली बैनर्जी व जूही दत्ता ने निभाई और प्रतिभागियों को उनके परफार्मेंस पर अंक प्रदान कर विजेता व रनर अप घोषित किया. इस फैशन काम्पटीशन में मिसेज वर्ग मेंविजेता दीपा सिंह रहीं, जबकि मिस वर्र्ग में विजेता सृष्टि गोस्वामी रहीं.

डबलूडबलूओ ने दिया 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार

डबलूसीआरईयू महिला विंग मुख्यालय के इस शानदार, आकर्षक कार्यक्रम से प्रभावित होकर डबलूडबलूओ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता ने 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया. जबकि यूनियन महामंत्री मुकेश गालव ने 5 हजार रुपए नगद इनाम देने का ऐलान किया. कार्यक्रम में यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, सिंटू सिंह, मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व महिलाएं मौजूद रहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू ने महिला दिवस पर व्यंजन, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता व पूर्व संध्या उत्सव का किया आयोजन

डबलूसीआरईयू : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाटक एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन

डबलूसीआरईयू महिला विंग का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन

डबलूसीआरईयू की महिला विंग का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

डबलूसीआरईयू-एआईआरएफ रेलकर्मियों के लिए संघर्ष व बलिदान देने वाला कर्मचारी हितैषी संगठन है : मुकेश गालव

Leave a Reply