नई दिल्ली. पिछले दिनों दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ सहित कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए. जिसने भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई की चिंता बढ़ा दी, क्योंकि भारत को इस साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना हैं. ऐसे में देश में टॉप क्रिकेटर्स का फिट रहना बेहद जरूरी है.
बीसीसीआई का लक्ष्य इस समय वल्र्ड कप है. इस बीच आईपीएल भी शुरू होने वाला है और ऐसे में अनुबंधित खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी का बनाया फिटनेस प्लान फॉलो करने के लिए कहा है. आईपीएल का आगाज 26 मार्च से हो रहा है.
पहले अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने के बाद खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों के नियमों का पालन करते थे. पहले आईपीएल के दौरान टॉप क्रिकेटर्स की फिटनेस की स्थिति के बारे बोर्ड और चयनकर्ताओं को ज्यादा जानकारी नहीं हो पाती थी, इसके बाद ही एनसीए की निगरानी वाली फिटनेस योजना लागू की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिग्गज क्रिकेटर, लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
महिला क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल
19 साल के भारतीय क्रिकेटर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने 72 घंटे तक की लगातार बैटिंग
Leave a Reply