जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आज पूर्वान्ह टिकट लेने पहुंची एक महिला यात्री का एक महिला बुकिंग क्लर्क से जमकर वाद विवाद हो गया. महिला यात्री उस समय बिफर गई, जब उसने कहा कि महिला रेल कर्मचारी ने उसे पूरे टिकट नहीं दिये और एक टिकट रख लिया है. स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद रेल प्रशासन ने महिला बुकिंग क्लर्क रंजना को सस्पेंड कर दिया है.
बताया जाता है कि पूर्वान्ह एक महिला यात्री प्लेटफार्म नंबर 6 के बुकिंग काउंटर पर पहुंची और यात्रा की टिकट ली. टिकट लेने के बाद महिला यात्री ने आरोप लगाया कि महिला बुकिंग क्लर्क ने उसे पूरी टिकट नहीं दी है, जबकि पैसे पूरे दिये हैं. जिसके बाद वाद-विवाद शुरू हो गया. बुकिंग क्लर्क और महिला यात्री के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हो गई. इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं इस मामले में डीसीएम सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि घटना के संज्ञान में आते ही बुकिंग क्लर्क को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दिये गये हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे भर्ती विवाद पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान: बोले- जल्द नोटिफाई किया जाएगा समाधान
आर्मी से रिटायर होकर रेलवे स्टेशन पहुंचा फौजी, हाथी लेकर स्वागत में खड़ी थी पत्नी, चर्चा में रैली
Leave a Reply