फ्लायर्स को सोमवार से मिलेगी राहत: विमान हादसा के बाद जबलपुर आने वाली सभी फ्लाइट रहीं कैंसिल, दिन भर परेशान होते रहे पैसेंजर्स

फ्लायर्स को सोमवार से मिलेगी राहत: विमान हादसा के बाद जबलपुर आने वाली सभी फ्लाइट रहीं कैंसिल, दिन भर परेशान होते रहे पैसेंजर्स

प्रेषित समय :22:21:01 PM / Sun, Mar 13th, 2022

जबलपुर. जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान के लैंडिंग के समय हादसे का शिकार होने के मामले की जांच डीजीसीए और एएआई की टीम ने कर ली है. जांच के बाद इसे तीन क्रेन की मदद से रनवे से हटा कर एप्रान में रखवा दिया गया है. इसके चलते आज भी जबलपुर आने वाली कई फ्लाइट कैंसिल रही. सोमवार से नियमित हवाई सेवा शुरू होने की बात कही जा रही है. हादसे ने सात साल पहले हुए हादसे की भी याद ताजा कर दी.

तब स्पाइस जेट का विमान रनवे पर लैंड करते समय सुअर से टकरा गया था. तब 11 दिन तक डुमना एयरपोर्ट का लाइसेंस निलंबित रहा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमान को जहां लैंड करना था, वहां से 30 मीटर दूर लैंड हुआ. इसके चलते वह आगे बढ़ गया. पायलट ने रनवे खत्म होता देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. इससे विमान फिसलकर टर्न होते हुए मिट्टी के ढेर तक पहुंच गया. विमान के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर एटीसी ने उसे क्लीयरेंस दिया था. विमान एयरपोर्ट पर दोपहर 1.15 बजे के लगभग पहुंचा था.

पायलट ने विमान को रनवे पर उतारा, पर वह 10 मीटर दूर शूट हो गया. इससे निर्धारित जगह पर नहीं रुक पाया. गति नियंत्रित करने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक के चलते सभी पहिए लॉक पोजीशन में आ गए. विमान स्लिप होते हुए वहां लगी लाइट तोड़कर नीचे उतरा. इसके चलते पीछे साइड में बाहर का पहिया फट गया. प्रारंभिक लापरवाही मिलने पर कॉकपिट क्रू को डिरोस्टर कर दिया गया है. जांच के दौरान आज एयरपोर्ट पर कार्यरत सभी निजी कर्मियों को अवकाश दे दिया गया था.

एयर इंडिया के इंजीनियर भी पहुंचे

उधर, हादसे के बाद एयर इंडिया के इंजीनियर भी पहुंच चुके हैं. जांच के बाद वे फ्लाइट को चेक करेंगे. पहिए चेंज कर चुके हैं. फ्लाइट के इंजन और अन्य तकनीकी जांच करेंगे. इसके बाद तय होगा कि फ्लाइट उड़ान भरने लायक है या नहीं. इसका विभिन्न तकनीकी मापदंडों पर परीक्षण के बाद ही यात्रियों को ले जाने की अनुमति मिलेगी. अभी इंजीनियर रुके हुए हैं.

जबलपुर की ये फ्लाइट रही निरस्त

SG 3023 21:40 बैंगलुरु
9I 691 13:30 दिल्ली
6E 2071 17:50 दिल्ली
SG 2999 18:40 दिल्ली
SG 3003 20:05 मुंबई
6E 7307 20:10 हैदराबाद

जबलपुर से रवाना होने वाली निरस्त फ्लाइट

9I 691 14:00 बिलासपुर
SG 3013 12:15 पुणे
6E 2073 18:20 दिल्ली
SG 30:24 20:25 बैंगलुरु
6E 7315 20:30 इंदौर
SG 3006 16:50 दिल्ली

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में डुमना विमानतल पर रनवे पर फिसली एयरइंडिया की फ्लाइट, मचा हड़कम्प, देखें वीडियो

डुमना विमानतल में सफाई कर्मी महिला से 3500 रुपए कमीशन मांगने वाले सुपरवाईजर गिरफ्तार

जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डुमना एयरपोर्ट पर सीएम चौहान ने किया स्वागत

जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुआ को मारी टक्कर मौत

Leave a Reply