पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना विमानतल पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग करते वक्त अनियंत्रित होकर रनवे पर फिसल गया, विमान रनवे की लाइट तोड़ते हुए मिट्टी में घुस गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घटना से यात्रियों में दहशत व्याप्त रही. देखते ही देखते विमानतल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रनवे को बंद कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग जबलपुर के डुमना विमानतल पर लैडिंग कर रहा था कि तभी फिसल गया और अनियंत्रित होकर रनवे की लाइट तोड़ते हुए मिट्टी वाली जमीन पर उतर गया, विमान के अनियंत्रित होते देख ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई, वहीं विमान में सवार यात्रियों में चीख पुकार मची रही. तत्काल अधिकारी पहुंच गए और विमान में सवार करीब 54 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, वहीं घटना के बाद रनवे को बंद कर दिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डुमना एयरपोर्ट पर सीएम चौहान ने किया स्वागत
जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुआ को मारी टक्कर मौत
एमपी के इंदौर विमानतल पर पकड़ी गई महिला के बैग से मिले कारतूस, इंडिगो की फ्लाइट से जबलपुर आ रही थी
देवदूत बनी एयर इंडिया: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए 22 फरवरी से ऑपरेट करेगी तीन फ्लाइट्स
टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इलकर आयशी को मिली एयर इंडिया की कमान
फ्लायर्स के लिए गुड न्यूज: एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एयर इंडिया-एयर एशिया के यात्री
Leave a Reply