डुमना विमानतल में सफाई कर्मी महिला से 3500 रुपए कमीशन मांगने वाले सुपरवाईजर गिरफ्तार

डुमना विमानतल में सफाई कर्मी महिला से 3500 रुपए कमीशन मांगने वाले सुपरवाईजर गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:36:24 PM / Sat, Feb 5th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित डुमना विमानतल में महिला सफाई कर्मी से वेतन में 35सौ रुपए कमीशन मांगने वाले दो सुपरवाइजर को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों सुपरवाइजरों द्वारा महिला नीलम ठाकुर को रुपए न देने पर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जा रहा था.

पुलिस के अनुसार किंग्स सिक्योरिटी गार्ड प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली का जबलपुर डुमना विमानतल पर सफाई का ठेका है, जिसमें ब्रजमोहन नगर छापर रामपुर निवासी नीलम ठाकुर उम्र 26 वर्ष सफाई कर्मी के रुप में काम करती है, पिछले कुछ महीनों से नीलम को सुपरवाइजर लक्ष्मीनारायण तिवारी व संतोष कुमार यादव द्वारा मिलने वाले मूल वेतन में से 35 सौ रुपए कमीशन की मांग कर रहे है, महिला ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज कर अभद्रता की गई, यहां तक कि जातिगत रुप से अपमानित किया गया. इसके बाद भी जब महिला ने रुपया नहीं दिया तो 6 जनवरी को सफाई के काम से बाहर कर दिया, महिला ने जब पूछा तो दोनों ने कहा कि यदि कमीशन दिया जाएगा तो ही काम पर बहाली होगी. सफाई कर्मी महिला ने इस बात की शिकायत खमरिया थाना में की, जिसपर पुलिस ने जांच करते हुए सुपरवाइजर लक्ष्मीनारायण तिवारी व संतोष कुमार यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुआ को मारी टक्कर मौत

एमपी का पहला गर्ल्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर में खुलेगा

जबलपुर में 15 लाख रुपए न मिलने पर तोड़ दी शादी, 3 दिन बाद आना थी बारात

जबलपुर EOW की बड़ी कार्रवाई, मंडला के जिला लेबर ऑफीसर को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, हड़कम्प

जबलपुर के नए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संभाला पदभार, कर्मवीर शर्मा से लिया चार्ज

एमपी के जबलपुर में कोरोना से फिर एक मौत, 446 पाजिटिव मिले

Leave a Reply