जबलपुर. डुमना जंगल से लगे आर्मी एरिया सिग्नल रिकॉर्ड से गुजरने वाली रोड पर मेहरा कंपनी के पास किसी तेज रफ्तारवाहन की टक्कर से एक तेंदुए मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार 8 जुलाई की देर रात की है. देर रात सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था. तेंदूए का वेटनरी कॉलेज में चार डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया. इसके बाद शव को दफना दिया गया.
वन विभाग के मुताबिक गुरुवार की रात पौने 11 बजे डुमना क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया सिग्नल रिकॉर्ड से गुजरने वाली रोड पर एक तेंदूए के मृत हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर अमला भेजा गया. तेंदूए को किसी वाहन की टक्कर लग गई थी. उसके मुंह से खून निकला हुआ था. रोड पार करते समय वह वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि टक्कर के बाद कुछ देर तक तेंदूआ सड़क किनारे तड़पता रहा, फिर दम तोड़ दिया. राहगीरों ने ही वन विभाग को बाद में इसकी सूचना दी थी.
वेटरनरी कॉलेज में हुआ तेंदूए का पीएम
वन विभाग की टीम ने रात में ही तेंदूए को वेटनरी कॉलेज में रखवा दिया था. शुक्रवार दोपहर में उसका डॉक्टर आरके शर्मा, डॉक्टर सोमेश, डॉ. देवेंद्र व डॉ. केपी सिंह के पैनल ने पीएम किया. पीएम से पता चला कि तेंदूए को वाहन की टक्कर से इंटरनल ब्लडिंग हो गई थी. इसी के चलते उसकी मौत हो गई. पीएम के बाद तेंदूए के शव को वन विभाग ने सुरक्षित दफनवा दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के वैक्सीनेशन सेंटरों में सफेदपोशों का कब्जा..!
जबलपुर के दम्पत्ति ने छिंदवाड़ा की युवती को जयपुर में बेचा, डेढ़ लाख रुपए में किया था सौदा
Leave a Reply