नई दिल्ली. कपिल सिब्बल के घर की कांग्रेस सबकी कांग्रेस वाले बयान के बाद अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कांग्रेस अलाकमान पर बड़ा हमला किया है. संदीप दीक्षित भी ग्रुप 23 नेताओं में शामिल हैं. उन्होंने कांग्रेस अलाकमान पर हमला बोला है. संदीप दीक्षित ने कहा, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है. पार्टी में कोई फैसले नही होते हैं. संदीप दीक्षित ने कहा, एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. नेतृत्व अहंकार से भरा हुआ है.
संदीप दीक्षित ने कहा, कुछ लोग अनुकंपा के आधार पर पार्टी में बैठे हुए हैं. इन सबको सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. उन्होंने कहा, मेरे भी दादा और मां ने पार्टी के लिए काम किया था लेकिन हम अनुकंपा के आधार पर नहीं है. संदीप दीक्षित ने कहा, चिंतन शिविर और सीडब्ल्यूसी सिर्फ दिखावा है इसमें कुछ नही होता है. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल ने सही बोला है.
संदीप दीक्षित ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक जमाना था जब इनके नाम पर वोट मिलते थे, आज जमाना बदल गया. पार्टी किसी मामले पर गंभीर नही है. कोई जवाबदेही लेने के लिए तैयार नहीं है. ये डीटीसी बस टाइप की कमिटी बनाई गई है. न कोई चर्चा होती है न कोई संवाद होता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात, जानें- कांग्रेस के हालात पर क्या बोले
G-21 का कांग्रेस आलाकमान पर हमला: अजय माकन-सुरजेवाला के जरिए चल रही पार्टी
करारी हार से कांग्रेस के हौसले पस्त, अब निगाहें गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर
Leave a Reply