पंजाब में कोविड की सभी पाबंदियां खत्म, नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले सरकार का फैसला

पंजाब में कोविड की सभी पाबंदियां खत्म, नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले सरकार का फैसला

प्रेषित समय :16:36:36 PM / Tue, Mar 15th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में कोविड से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. राज्य के गृह सचिव अनुराग वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार का यह फैसला इसलिए अहम है, क्योंकि कल ही खटकड़ कलां में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है. ऐसे में वहां कोविड से जुड़ी शारीरिक दूरी और मास्क को लेकर आलोचना हो सकती थी.

पंजाब में सिर्फ 265 एक्टिव केस

पंजाब में कोरोना का ग्राफ काफी कम हो चुका है. सोमवार तक राज्य में 285 एक्टिव केस बचे हैं. सोमवार को चौबीस घंटे में 48 पॉजीटिव केस मिले. इनमें 18 ऑक्सीजन सपोर्ट, 4 आईसीयू और 1 मरीज को वैंटिलेटर पर रखा गया है. पंजाब में कोविड का पॉजीटिविटी रेट भी तेजी से गिरते हुए 0.37 प्रतिशत हो चुका है.

पंजाब में 17,724 लोग दम तोड़ चुके

पंजाब में कोरोना की महामारी से 17,724 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक कोरोना के 7 लाख 58 हजार 749 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 7 लाख 40 हजार 760 लोग ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 2,277 मौतें लुधियाना में हुई हैं. इसके बाद 1,682 मौतें अमृतसर और 1578 मौतें जालंधर में हुई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव में हार के बाद पंजाब में कांग्रेस का झगड़ा बढ़ा, चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी से निकालने की उठी मांग

पंजाब के जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, टूर्नामेंट के दौरान घटना को दिया अंजाम

पंजाब: भगवंत मान ने शपथ से पूर्व की पहली बड़ी नियुक्ति, इस अधिकारी को बनाया प्रधान सचिव

पंजाब में आप सरकार बनने से पहले बड़ा फैसला, सभी पूर्व मंत्रियों, विधायकों की सिक्योरिटी वापस लेने के आदेश

भगवंत मान ने राजभवन में की राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात, पंजाब में सरकार बनाने का किया दावा

Leave a Reply