जम्मू-कश्मीर. श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी की मौत हो गई.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि कुछ आतंकवादियों को बल ने घेर लिया है और इनमें शहर के खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं. इस मुठभेड़ के चलते रेलवे प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर बनिहाल-बारामुला के बीच चलने वाली रेल सेवा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह रेलवे ट्रैक मुठभेड़ स्थल के बिलकुल नजदीक पड़ता है. ऐसे में यह यात्रियों के लिए खतरे का सबब बन सकता है.
आईजीपी ने इस पूरे मामले की ट्वीट करके जानदारी दी. इसमें कहा गया, ‘खोनमोह के सरपंच समीर भट की हाल में हुई हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के आतंकवादियों को नौगाम मुठभेड़ में बल ने घेर लिया है.’ जांच के दौरान पता चला कि सरपंच की हत्या हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी मुश्ताक यातू ने हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख आतंकी फारूक नल्ली के निर्देश पर की थी. पुलिस ने कहा कि हमला शुक्रवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ था, जब आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के औदौरा इलाके में सरपंच शब्बीर अहमद मीर पर गोलियां चला दीं. मीर को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू कश्मीर, नोएडा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, जान-माल का कोई नुकसान नहीं
जम्मू कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीआरएफ के दो आतंकी ढेर
Leave a Reply