राज्य को लंदन, कैलिफोर्निया या पेरिस नहीं, असली पंजाब बनाना है, पहली मीटिंग में सीएम मान की अफसरों को दो-टूक

राज्य को लंदन, कैलिफोर्निया या पेरिस नहीं, असली पंजाब बनाना है, पहली मीटिंग में सीएम मान की अफसरों को दो-टूक

प्रेषित समय :20:44:05 PM / Thu, Mar 17th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब के नए सीएम भगवंत मान ने गुरूवार को राज्य के सीनियर अफसरों की मीटिंग ली. इसमें उन्होंने दो-टूक कहा कि हमें पंजाब को लंदन, कैलिफोर्निया या पेरिस नहीं, बल्कि असली पंजाब बनाना है. उन्होंने अफसरों को भारतीय क्रिकेट टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि मैच में जीत हो या हार, टीम में जज्बा बरकरार रहता है. हमें भी ऐसे ही टीम भावना से काम करने की जरूरत है. इस मौके चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भवरा ने उन्हें पूरे सहयोग का भरोसा दिया.

राजनीतिक बदलाखोरी नहीं चलेगी, मेरे पास लाल नहीं हरी डायरी

सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राजनीतिक बदलाखोरी के रास्ते पर नहीं चलेगी. उन्होंने अफसरों को कहा कि वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के निडर होकर समर्पण, संजीदगी और ईमानदारी से ड्यूटी करें. पिछली सरकार की तरह अफसरों पर कोई दबाव नहीं होगा. मान ने कहा कि मेरे पास कोई लाल डायरी नहीं है. मेरे पास हरी डायरी है, इसलिए किसी तरह की बदलाखोरी की चिंता न करें. बता दें कि अकाली दल के प्रधान अक्सर उनके खिलाफ काम करने वाले अफसरों के नाम लाल डायरी में लिखने और फिर सरकार आने के बाद कार्रवाई की बात कहते रहे हैं.

युवाओं का विदेश जाने का रूझान रोकना है

मान ने अफसरों को कहा कि हमें पंजाब में रोजगार के भरपूर मौके पैदा करने होंगे. यही हमारी सरकार का प्रमुख मकसद है. इससे हम युवाओं के विदेश जाने के रूझान को रोक सकते हैं. मान ने कहा कि पंजाब के ऐसे हालातों की वजह से ही रोजी-रोटी कमाने और बेहतर संभावनाओं के लिए बच्चों को विदेश भेजने के मकसद से गरीब और बेसहारा मां-बाप अपनी संपत्ति बेचने को मजबूर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द एक व्यापक योजना लेकर आएगी ताकि पंजाब में रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अंबाला में बिहार के 5 बच्चों का रेस्क्यू, ट्रेन से पंजाब के जिलों में ले जा रहे थे, सूचना पर हुई छापेमारी

पंजाब: आप पार्टी के एमएलए देव मान, 90 किमी साइकिल चलाकर शपथ लेने पहुंचे विधानसभा, 1 रुपए सेलरी लेने का ऐलान

पंजाब में आप चलायेगी हरभजन सिंह पर गुगली, राज्यसभा में भेजने और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान सौंपने की भी तैयारी

सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में 23 मार्च को जारी होगा एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर

संयुक्त किसान मोर्चा ने दी सफाई, कहा- पंजाब में चुनाव लड़ने वाले किसान संगठनों से हमारा कोई संबंध नहीं

Leave a Reply