सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में 23 मार्च को जारी होगा एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर

सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में 23 मार्च को जारी होगा एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर

प्रेषित समय :16:19:25 PM / Thu, Mar 17th, 2022

चंडीगढ़. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए ट्वीट किया, पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. अब इस पर पर्दा हटाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने का ऐलान किया. ये हेल्पलाइन नंबर 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर लॉन्च होगा. इससे फायदा ये होगा कि पंजाब के लोग व्हाट्सएप के जरिए भी भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे.

वैसे, उनकी घोषणा से अटकलों का दौर शुरू हो गया था. कि भगवंत मान क्या ऐलान करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र को खंगालने पर अनुमान लगाया कि संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने का ऐलान किया जा सकता है या बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला हो सकता है. हालांकि ये ऐसे ऐलान नहीं हैं जो पहले पंजाब में नहीं हुए हैं. हां महिलाओं को 1000 रुपए देने और बच्चों की शिक्षा बिल्कुल फ्री करने का ऐलान भी किया जा सकता है, किंतु सारी अटकलों को विराम लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का ऐलान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर बने पंजाब के प्रोटेम स्पीकर, होली के बाद मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ

भगवंत मान बने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री, केबिनेट का गठन बाद में

पंजाब: कांग्रेस के सामने अब समस्या सिद्धू की जगह नया अध्यक्ष ढूंढ़ने की

चुनावों में हार के बाद सोनिया गांधी ने यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर कांग्रेस प्रमुखों से इस्तीफा मांगा

पंजाब में कोविड की सभी पाबंदियां खत्म, नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले सरकार का फैसला

Leave a Reply