पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से फाल्गुन पूर्णिमा पर 356 वी नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई. इस अवसर पर आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास महाराज ने कहा कि 1996 से निरंतर निकाली जा रही है.
इस पंचकोशी परिक्रमा के संचालक भगवान श्री हनुमान महाराज है, उनकी सूक्ष्म उपस्थिति में संतों-भक्तों के जनसैलाब के साथ यह पंचकोशी परिक्रमा मां नर्मदा के प्रति स्वच्छता और शुचिता के संकल्प के साथ जन जागरण हेतु निकाली जाती है. हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में 18 मार्च शुक्रवार शाम 4 बजे फूलों की होली के साथ चैतन्य महाप्रभु का अभिषेक होगा भंडारा होगा, 9 दिविसिय संनकीर्तन यात्रा का समापन होगा. फाल्गुन पूर्णिमा पर प्रात: भक्तों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल, योगाचार्य डॉ शिव शंकर पटेल, संकीर्तन, आचार्य मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, मनोज गुलाबवानी की उपस्थिति रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़ी गई 5 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, होली में अवैध रुप से बेचने ला रहे अवैध कारोबारी
जबलपुर में होली के पहले वारदातें शुरु, युवक को मारी गोली, मची भगदड़, अफरातफरी
Leave a Reply