चंडीगढ़. पंजाब की नई आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री कल सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा. इसके बाद ष्टरू भगवंत मान की अगुवाई में साढ़े 12 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. जिसमें ्र्रक्क की चुनावी घोषणाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बन सकते हैं. हालांकि शुरूआत में 10 मंत्री शपथ लेंगे.
उसके कुछ वक्त बाद मान सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा. फिलहाल मंत्रियों के नाम की औपचारिक सूची जारी नहीं हुई है लेकिन कल विधानसभा सेशन में कुछ आप विधायक मंत्रियों की सीट पर बैठे जरूर नजर आए. जिनसे 9 नामों के संकेत जरूर मिले हैं.
मंत्रीपद को लेकर मिला संकेत
कल विधानसभा सेशन के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई. इस मौके मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों के लिए रिजर्व चेयर में कुछ आप विधायक बैठे नजर आए. जिनमें पिछली सरकार में विपक्षी दल के नेता रहे हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, कुलतार सिंह संधवां, नरिंदर कौर भराज, प्रो. बलजिंदर कौर, सर्वजीत कौर माणुके, प्रिंसिपल बुधराम, मनजीत सिंह बिलासपुर और डॉ. बलजीत कौर शामिल हैं.
मान सरकार के इन फैसलों पर रहेगी नजर
आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पंजाब के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था. इसके अलावा सरकारी नौकरियां देने और 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए देने की घोषणा की थी. स्कूल और अस्पतालों की स्थिति को भी चमत्कारिक तरीके से सुधारने का दावा किया था. अब पहली कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों पर नजर रहेगी.
सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब में 23 मार्च को जारी होगा एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर
Leave a Reply