बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 32, भागलपुर में 17, बांका में 12 तो मधेपुरा में 3 लोगों की गई जान

बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 32, भागलपुर में 17, बांका में 12 तो मधेपुरा में 3 लोगों की गई जान

प्रेषित समय :11:04:23 AM / Mon, Mar 21st, 2022
पटना. बिहार में कथित जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सरकार की कड़ाई के बावजूद होली का उल्लास मातम में बदल गया है. यहां अलग-अलग जिलों से शराबबंदी के बावजूद कथित रूप से शराब पीने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि लोगों की मौत शराब पीने से हुई इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई हैं. प्रशासन ने मौत के मामलों की जांच जरूर शुरू कर दी है. इधर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भागलपुर में 17 लोगों ने जान गंवाई है. बांका में 12 लोगों ने दम तोड़ा है तो वहीं मधेपुरा में भी तीन लोगों की मौत हो गई हैं. जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पचाल में भर्ती कराया गया है. दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में 4, नारायणपुर में 4, गाोराडीह में 3, कजरैली में 3, मारूफचक, शाहकुंड और नवगछिया के साहू परबत्ता के बोड़वा गांव में 1-1 मौत हुई है. जबकि बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के 6 गांवों में 12 लोगों की मौत हो गई. जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र में भी एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक सभी की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है. भागलपुर के मृतक बिनोद राय के बेटे चंदन राय का कहना है कि शराब पीने से उसके पिता की मौत हुई है. इधर भागलपुर में एक मृतक मिथुनदा के साथ शराब पीने वाले अभिषेक का कहना है कि शराब पीने के बाद से उसे दिखाई नहीं दे रहा है. इसके साथ ही भागलपुर जिले के चोटू को भी देखने में समस्या हो रही है. तो वहीं साहेबगंज के मृतक रिटायर आर्मी के जवान संदीप कुमार यादव के परिजनों ने कहा कि सांस लेने में परेशानी के कारण मौत हो गई. ज्यादातर मृतकों के मौत से पहले सभी को पेट दर्द, उल्टी, सांस लेने में परेशानी, सिर चकराने की शिकायत थी इधर संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पुलिस मुख्यालय इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहा है. इस पूरे मामले में एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि दोनों क्षेत्रों से मौत से जुड़ी जितनी भी खबरें आ रही हैं, उन सभी की बारीकी से जांच करने का आदेश संबंधित एसपी को दे दिया गया है. अब तक की जांच में बहुत मिली-जुली बातें सामने आ रही हैं. मामले की एसपी के स्तर से जांच कराई जा रही है. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः बिहार में सत्ता का समीकरण बदलेगा? छोटे दल अलग हुए तो मुश्किल बढ़ेंगी!

अंबाला में बिहार के 5 बच्चों का रेस्क्यू, ट्रेन से पंजाब के जिलों में ले जा रहे थे, सूचना पर हुई छापेमारी

बिहार में शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का लालू की पार्टी आरजेडी में विलय का लिया निर्णय, इस दिन हो जाएंगी समाहित

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 2022 घोषित, स्टूडेेंट्स यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

अभिमनोजः बिहार में मोदी टीम बेबस है, इसीलिए नीतीश कुमार सियासी शेर बने हैं?

Leave a Reply