अभिमनोजः बिहार में सत्ता का समीकरण बदलेगा? छोटे दल अलग हुए तो मुश्किल बढ़ेंगी!

अभिमनोजः बिहार में सत्ता का समीकरण बदलेगा? छोटे दल अलग हुए तो मुश्किल बढ़ेंगी!

प्रेषित समय :19:20:32 PM / Sat, Mar 19th, 2022

नजरिया. बिहार मे एक बार फिर सत्ता का समीकरण उलझने लगा है और यदि छोटे दलों ने एनडीए का साथ छोड़ दिया तो सत्ता का समीकरण उलट भी सकता है?
वैसे भी बिहार में सियासी जुगाड़ के भरोसे ही सरकार चल रही है!

याद रहे, वर्ष 2015 में जेडीयू ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और बीजेपी गठबंधन को हरा कर सत्ता पाई थी, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, लेकिन करीब दो साल के बाद जेडीयू और आरजेडी के सियासी रिश्ते बिगड़ गए, जिसके बाद नीतीश कुमार ने 2017 में आरजेडी-कांग्रेस से नाता तोड़कर, बीजेपी से रिश्ता जोड़ लिया!

विधानसभा चुनाव 2020 में सियासी हालात बदले, एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर हुई, हालांकि संख्या के हिसाब से बीजेपी के मुकाबले जेडीयू के विधायकों की संख्या बहुत कम हो गई, परन्तु बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी नेे नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद के लिए आगे कर दिया?

बिहार का सत्ता का समीकरण बेहद उलझानेवाला है, जहां कुल 243 विधानसभा सीटें है, इस वक्त 242 सदस्य है, एक सीट खाली है, अर्थात....बहुमत के लिए कम-से-कम 122 विधायकों की संख्या चाहिए.

एनडीए को 127 विधायकों की गणित है.... बीजेपी के 74, जेडीयू के 45, हम के 4, वीआईपी के 3, तो निर्दलीय 1 विधायक है.

विपक्ष के 115 विधायक हैं.... आरजेडी के 75, कांग्रेस के 19, सीपीआई(माले) 12, सीपीआई के 2, सीपीएम के 2, एआईएमआईएम के 5 विधायक.

इसका मतलब यह है कि केवल सात विधायक इधर से उधर होते हैं, तो बीजेपी सत्ता से बाहर होगी?

इधर, खबर है कि मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट को लेकर कई महीनों से चल रही सियासी रस्साकशी शुक्रवार को खत्म हो गई, जब पूर्व विधायक बेबी कुमारी इस सीट से बीजेपी की उम्मीदवार घोषित कर दी गई?

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर के बोचहां से वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान का पिछले दिनों निधन हो गया था, उसके बाद यह सीट खाली हो गई थी, लिहाजा अब यहां उपचुनाव हो रहे हैं. 12 अप्रैल को यहां चुनाव कराए जाएंगे और 16 अप्रैल 2022 को मतों की गणना की होगी.

देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार के सत्ता के सहयोगी छोटे दल क्या निर्णय लेते हैं?

क्योंकि, छोटे दल अलग हुए तो, सियासी मुश्किल तो बढ़ेंगी ही!

अगले राष्ट्रपति कौन? योगी, नीतीश कुमार, सत्यपाल मलिक या कोई और?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1504497111358148608

अभिमनोजः क्या बिहार में बीजेपी के उधार के अच्छे दिन जाने को हैं?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1503050110573608962

पप्पूगिरी में भी मोदीजी ने तगड़ी मात दे दी है राहुल गांधी को?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1493622897864507395

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अंबाला में बिहार के 5 बच्चों का रेस्क्यू, ट्रेन से पंजाब के जिलों में ले जा रहे थे, सूचना पर हुई छापेमारी

बिहार में शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का लालू की पार्टी आरजेडी में विलय का लिया निर्णय, इस दिन हो जाएंगी समाहित

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 2022 घोषित, स्टूडेेंट्स यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

अभिमनोजः बिहार में मोदी टीम बेबस है, इसीलिए नीतीश कुमार सियासी शेर बने हैं?

बाढ़ बनेगा बिहार का 39वां जिला, CM नीतीश ने की घोषणा, अगले कैबिनेट में लग सकती है मुहर

Leave a Reply