चालू ओएचई लाइन काट ले गये चोर, ट्रेनें रुकी रहीं, आरपीएफ ने की त्वरित कार्रवाई 4.65 लाख के केबिन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

चालू ओएचई लाइन काट ले गये चोर, ट्रेनें रुकी रहीं, आरपीएफ ने की त्वरित कार्रवाई 4.65 लाख के केबिन जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:13:17 PM / Tue, Mar 22nd, 2022

जबलपुर. रेलवे की संपत्ति को सुरक्षित रखने में पमरे रेल सुरक्षा बल के द्वारा हमेशा ही सराहनीय कार्य किया जाता है. पमरे के जबलपुर मण्डल में सतना-रीवा और न्यू कटनी जंक्शन-ब्यौहारी रेलखण्डों पर ओएचई वायर की चोरी की घटना पिछले दिनों हुई थी. जिसमें लगभग रुपये 05 लाख कीमत के ओएचई वायर चोरी हुए थे. इस चोरी की घटना के चलते रेल संचालन भी बाधित हुआ था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में पमरे रेल सुरक्षा बल मुख्यालय के निर्देशन में जबलपुर मण्डल की आरपीएफ पोस्ट की एक सयुक्त टीम गठित की गई. पमरे के रेल सुरक्षा बल के आईपीएफ बब्बन लाल, आईपीएफ वीरेन्द्र यादव, आईपीएफ राजीव खबर, आईपीएफ कमल सिंह, आईपीएफ पी के. पाण्डे एवं एसआईपीएफ धर्मेंद्र पटेल सहित कर्मचारियों द्वारा गठित टीम ने घटना स्थल से नजदीक रेल स्टेशनों के सभी जगहों पर ओएचई वायर चोरी की घटना से सम्बंधित सभी टेक्निकल व फिजिकल सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई. टीम ने पारंपरिक (पुलिस के साथ संपर्क और आसपास के क्षेत्र की आरपीएफ चौकियों के पास, पुराने अपराधियों और प्राप्तकर्ताओं की जाँच, आदि) समकालीन और आधुनिक तरीकों (सैकड़ों मोबाइल नंबरों के टॉवर डंप और सीडीआर का विश्लेषण, स्थानीय क्षेत्र में सीसीटीवी की जाँच आदि) का इस्तेमाल किया. उपरोक्त एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल भी बरामद की.

उल्लेखनीय है कि गत 22 फरवरी और 23 फरवरी 2022 को सतना-रीवा रेलखण्ड पर रेल लाइन पर प्रयुक्त ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार काटकर चोरी की गई. इस ओएचई तार का वजन 421 किलोग्राम और कीमत 03 लाख 36 हजार 758 रुपये थी. दिनाँक 11 फरवरी और 12 फरवरी 2022 के बीच एनकेजे-ब्यौहारी रेलखण्ड पर रेल लाइन पर प्रयुक्त ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार काटकर चोरी की गई. इस ओएचई तार का वजन 135 किलोग्राम और कीमत 01 लाख 29 हजार 74 रुपये थी.

पमरे सुरक्षा बल द्वारा गठित टीम ने अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा निभाते हुए सराहनीय कार्य किया. रेल सम्पति की सुरक्षा में किये गए सराहनीय कार्य के लिए पमरे महाप्रबंधक ने टीम में शामिल सभी अधिकारी एवं स्टॉफ की सराहना की. पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा रेल सुरक्षा बल को रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेल सम्पतियों की सरंक्षा के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है जिससे वह अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निभा रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सूरत देश में पांचवां रेलवे स्टेशन, जहां यात्री सबसे ज्यादा ऑनलाइन खाना मंगा रहे, भोपाल तीसरे स्थान पर: IRCTC की स्टडी

रेलवे का बड़ा ऐलान, होली के बाद भी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन, जबलपुर- ह. निजामुद्दीन ट्रेन भी शामिल

बिलासपुर: रेलवे के स्टोर में लगी भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर नष्ट, दमकल की टीम भी देर से पहुंची

पश्चिम बंगाल के NJP रेलवे स्टेशन से 7 रोहिंग्या गिरफ्तार, दिल्ली जाने की बना रहे थे योजना

रेलवे के निजीकरण का कोई इरादा नहीं, भर्ती, वंदेभारत ट्रेन और बुलेट ट्रेन में तेजी : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Leave a Reply