मुम्बई से यूपी अपने गांव आ रहे युवक की जबलपुर में मौत..!

मुम्बई से यूपी अपने गांव आ रहे युवक की जबलपुर में मौत..!

प्रेषित समय :19:55:16 PM / Tue, Mar 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कछपुरा के पास एक युवक की टे्रन से गिरकर कटने के कारण मौत हो गई, युवक को ट्रेन से गिरते देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई, युवक के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जांच के दौरान उसके पास मिले दस्तावेजों से पता चला है कि वह मुम्बई से यूपी अपने गांव जा रहा था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है.

पुलिस के अनुसार ग्राम लड़पाणी खीरी यूपी निवासी सोनू पिता बैजनाथ उम्र 20 वर्ष मुम्बई में एक निजी कंपनी में काम करता रहा, होली के वक्त उसे अवकाश नहीं मिला, जिसके चलते वह अब वह दो वर्ष बाद परिजनों से मिलने के लिए अपने गांव आ रहा था, ट्रेन जब जबलपुर आने वाली थी तो वह गेट पर आकर बैठ गया, ट्रेन कछपुरा रेल ट्रेक से आगे बढ़ रही थी, तभी सोनू को धक्का लगा और वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया, हादसे में सोनू की कटने के कारण मौत हो गई, सोनू को ट्रेन से गिरते देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई, इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. खबर मिलते ही लार्डगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, युवक के पास मिले दस्तावेजों व मोबाइल से पहचान हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम करते हुए डायरी अग्रिम विवेचना के लिए जीआरपी थाना को स्थानान्तरित कर दी है. वहीं युवक के परिजनों को भी इस बात की सूचना दी, पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने कहा कि वह दो वर्ष बाद अपने घर आ रहा था, जिसके चलते परिवार के सदस्य भी बहुत खुश रहे, लेकिन हादसे की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन जबलपुर के लिए रवाना हो गए है, जिन्हे कार्यवाही के बाद शव दे दिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शिक्षा विभाग में स्थापना विभाग का क्लर्क 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचे कलेक्टर: ओपीडी में नहीं मिले डाक्टर, चारों ओर गंदगी देख भड़के

जबलपुर में रुई गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की क्षति

जबलपुर के मेडिकल व विक्टोरिया अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी करने पर रोक: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किराया तय

जबलपुर में शक्कर कारोबारी पर आयकर विभाग की दबिश, 100 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स चोरी की आशंका, नौकरों के नाम पर मंगाते रहे माल

Leave a Reply