पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार में तम्बाखू सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री कोई और नहीं जेल के प्रहरी ही पहुंचा रहे है, आज भी तलाश के दौरान गेट पर दो प्रहरियों के पास से तम्बाखू पकड़ी गई है, दो दिन पहले भी एक जेल प्रहरी के पास से भी प्रतिबंधित सामग्री पकड़ी गई थी, हालांकि इस मामले में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर का कहना है कि दोनों को नोटिस जारी किए गए है.
बताया गया है कि केन्द्रीय कारागार में कैदियों को मादक पदार्थ सप्लाई करने को लेकर प्रबंधन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है, जिसके चलते पिछले दिनों एक जेल प्रहरी को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था, इसके बाद जेल के मुख्यद्वार पर ही जेल प्रहरी से लेकर अन्य लोगों की तलाशी ली जा रही है, जिसके चलते आज सुबह दो जेल प्रहरी राजभानसिंह दुबे व हरप्रसाद ड्यूटी पर आए, जैसे ही वे मुख्यद्वार से अंदर जा रहे है, तभी उनकी तलाशी ली गई तो प्रतिबंधित सामग्री मिल गई, दोनों के पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद करते हुए अधिकारियों को सूचना दी गई, गौरतलब है कि जेल के नियम के अनुसार सभी वस्तुओं को गेट के बाहर ही छोडऩा होता है, बीते तीन दिनों में यह दूसरा मामला सामने आया है. हालांकि इस संबंध में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर को कहना है कि दोनों जेल प्रहरियों को नोटिस जारी किया गया है, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. जेल में प्रतिबंधित सामग्री बंदियों से लेकर कैदियों तक पहुंचाने का सिलसिला लम्बे समय से चल रहा है, जिसमें जेल के प्रहरियों की अह्म भूमिका रहती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मेडिकल अस्पताल के सुरक्षा कर्मी ने तिलवारा पुल से कूदकर की आत्महत्या..!
मार्च माह में जबलपुर रेल मंडल ने रिकार्ड चार करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला
Leave a Reply