पटना. बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. यहां बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. करीब 15 बच्चों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में कराया जा रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम सीएच गए कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं. एक साथ इतने बच्चों के बीमार होने के बाद आयोजकों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बने खाना को खाने के बाद एक साथ सौ बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों को लगातार उल्टियां हो रही है. कहा जा रहा है कि उन्हें घंटों पहले बना खाना दिया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है.
बिहार स्थापना दिवस समारोह में कई जिलों से बच्चे भाग लेने पहुंचे हैं. बीमार हुए बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई. उन्हें पेट दर्द और लूज मोशन होने लगा. इसके बाद एक-एक कर कई बच्चे बीमार होने लगे और उनकी संख्या लगातार बढ़ती गई. इसके बाद गांधी मैदान के कैंप में बच्चों का इलाज किया जाने लगा. और वहीं 15 बच्चे की जिनकी तबीयत ज्यादा खराब थी उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया. सीतामढ़ी की एक बच्ची को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. जबकि बांकी बच्चो को डॉक्टर ओपीडी में इलाज कर रहे हैं
बीमार बच्चों में सात सीतामढ़ी, तीन औरंगाबाद और एक कटिहार के हैं. जबकि कई बच्चों को बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पीएमसीएच के अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर ने बताया कि बच्चों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और वो अभी खतरे से बाहर हैं. तो वहीं सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने कहा है कि स्वास्थ विभाग की पूरी टीम गांधी मैदान में इलाज कार्य में लगी है. शायद खराब खाना खाने की वजह से बच्चे बीमार पड़े होंगे. बच्चों को खराब खाना दिए जाने पर फूड सेफ्टी पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वे भी गांधी मैदान जाकर इसकी जांच कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में खेत से निकल रहे सोने के सिक्के, लूटने के लिए गांव के लोगों में मची होड़
अभिमनोजः बिहार में सत्ता का समीकरण बदलेगा? छोटे दल अलग हुए तो मुश्किल बढ़ेंगी!
Leave a Reply