पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयुध निर्माणी खमरिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने बेरोजगार युवकों से 26 लाख रुपए हड़प लिए. जब नौकरी नहीं मिली तो थाना कोतवाली में शिकायत की गई, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. नौकरी लगवाने वाले गिरोह में एक महिला भी शामिल है.
पुलिस के अनुसार अमीरुद्दीन अंसारी, कुतुबद्दीन अंसारी व गायत्री नामक महिला द्वारा बेरोजगार युवकों की खमरिया फैक्टरी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपया हड़पते रहे, जिन्होने लखनलाल अग्रवाल निवासी मिलौनीगंज, कैलाशचंद्र अग्रवाल व देवलाल विश्वकर्मा के बच्चों की नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपया ले लिया, इसके बाद जब नौकरी नही लगी तो तीनों ने अपने रुपए वापस मांगे तो चैक दे दिए, जिन्हे बैंक में लगाया तो बाउंस हो गए. पीडि़तों ने थाना पहुंचकर बताया कि लखनलाल से 13 लाख 30 हजार, कैलाशचंद्र से 6 लाख 75 हजार व देवलाल विश्वकर्मा 6 लाख 67 हजार रुपए लिए है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply