लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन

लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :18:50:03 PM / Fri, Mar 25th, 2022

गंगापुर सिटी. लॉबी सुपरवाइजर संतु राम मीणा द्वारा गत दिवस रौनक लवानिया गार्ड के साथ फोन पर की गई गाली गलौज एवं अभद्रता के कारण रेल कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज शुक्रवार 25 मार्च को सैकड़ों कर्मचारियों ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के बैनर तले जनशताब्दी एक्सप्रेस के आगमन पर रेलवे प्लेटफार्म नंबर दो पर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया एवं रैली निकाली.

रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी लॉबी सुपरवाइजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन के बाद यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा स्टेशन अधीक्षक के एल मीना को मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मंडल रेल प्रबंधक से लोबी सुपरवाइजर संतूराम मीणा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई. उल्लेखनीय है की लॉबी सुपरवाइजर संतु राम मीणा आदतन यातायात विभाग के कर्मचारियों के साथ में तानाशाही व्यवहार करते हैं, आए दिन गाली गलौज करने एवं पक्षपात पूर्ण तरीके से कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश पहले से ही है, लेकिन अभी रौनक लवानिया गार्ड के साथ में लॉबी सुपरवाइजर द्वारा की गई अभद्रता का ऑडियो वायरल होने से रेल कर्मचारियों बढ़ गया है आज यूनियन के सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा, यातायात शाखा अध्यक्ष शशि शर्मा, सचिव हरिप्रसाद मीणा, लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर के नेतृत्व में वीरेंद्र मीणा, देवी सिंह मीणा, मनोज शर्मा, एड़ी सिंह, कल्लू लाल मीणा, सुनील मीणा, चंद्रभान मीना, रामनारायण मीना, हरिमोहन मीना, अजय गुर्जर, अशोक गुप्ता, आरके मीना सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू मुख्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, हुए रंगारंग कार्यक्रम, अतिथियों ने की सराहना, किया पुरस्कृत

जबलपुर में डबलूसीआरईयू ने इंटरनेशनल महिला दिवस पर किया रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

डबलूसीआरईयू ने महिला दिवस पर व्यंजन, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता व पूर्व संध्या उत्सव का किया आयोजन

डबलूसीआरईयू : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाटक एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन

डबलूसीआरईयू महिला विंग का अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य एवं डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply