दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान बिजली के पोल से टकराया, टला बड़ा हादसा

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का विमान बिजली के पोल से टकराया, टला बड़ा हादसा

प्रेषित समय :15:14:39 PM / Mon, Mar 28th, 2022

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. स्पाइसजेट का एक विमान बिजली के पोल से टकरा गया. हालांकि राहत की बात ये है कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. फ्लाइट का एक हिस्सा टक्कर के चलते टूट गया. जबकि बिजली का खंभा भी पूरी तरह से नीचे की ओर झूक गया.

खबरों के मुताबिक ये टक्कर पुशबैक के दौरान हुई. यानी जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था. इस विमान को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था. राहत की बात ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ विमान में यात्री सवार नहीं थे. बाद में दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को भेजा गया.

इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया, स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 160 दिल्ली से जम्मू के जानी थी. लेकिन पुश बैक के दौरान इसकी टक्कर बिजली के खंभे से हो गई. जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ. उड़ान को संचालित करने के लिए दूसरी विमान की व्यवस्था की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली समेत कई शहरों में बैंक बंद, कोलकाता में ट्रेन रोकी, हड़ताल से आम जनता त्रस्त

आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल ने खत्म की 95 कोरोना नर्सों की सेवाएं, व्हाट्सएप के जरिए भेजा टर्मिनेशन लेटर

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल ने खत्म की 95 कोरोना नर्सों की सेवाएं, व्हाट्सएप के जरिए भेजा टर्मिनेशन लेटर

दिल्ली सरकार देश में पहली बार ला रही है ई-हेल्थ कार्ड योजना, मार्च 2023 से शुरू किए जाने की उम्मीद

Leave a Reply