रेलवे ने अचानक की ट्रेनें रद्द, यात्री हुए परेशान, 3 मई तक बिलासपुर-भोपाल कैंसिल, कटनी-भोपाल रूट की 10 गाडिय़ां कैंसिल

रेलवे ने अचानक की ट्रेनें रद्द, यात्री हुए परेशान, 3 मई तक बिलासपुर-भोपाल कैंसिल, कटनी-भोपाल रूट की 10 गाडिय़ां कैंसिल

प्रेषित समय :16:21:01 PM / Mon, Mar 28th, 2022

जबलपुर/बिलासपुर. रेलवे ने सोमवार को अचानक बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन को तीन मई तक के लिए रद्द कर दिया है. बिना किसी सूचना के अचानक ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों को भटकना पड़ा और उन्हें वापस होना पड़ा. इसी तरह रीवा जाने वाले यात्री भी सुबह से स्टेशन में भटकते नजर आए. हालांकि, प्लेटफॉर्म पहुंचने के बाद उन्हें ट्रेनें कैंसिल होने की सूचना दी गई.

रेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि विभिन्न सेक्शनों में विकास और मेंटनेंस कार्य के चलते कटनी-भोपाल रूट की 10 ट्रेनों को अप्रैल और मई तक रद्द कर दिया गया है.

सोमवार को रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना दी है. इसमें बताया गया है कि रेलवे प्रशासन की ओर से विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. इस वजह से गाडिय़ों का परिचालन रद्द किया गया है.

रद्द होने वाली गाडिय़ां

- 28 मार्च से 3 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 28 से 3 मई तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 28 मार्च से 3 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 29 मार्च से 4 मई 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 28 मार्च से 3 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
29 मार्च से 4 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 28 मार्च, 4, 11, 18, 25 अप्रैल व 2 मई को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 30 मार्च, 6 अप्रैल, 13, 20, 27 अप्रैल व 4 मई 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-  30 मार्च, 6, 13, 20 व 27 अप्रैल को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज से दो दिन का भारत बंद, रेलवे और बैंकिंग समेत इन सेक्टरों पर पड़ सकता है असर

पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों के सेक्शन रेल कवच तकनीक से होंगे लैस, दो ट्रेनों की टक्कर होने से बचाएगा, सुरक्षित होगा सफर

मैहर में नवरात्र मेले पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के लिए 08 जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनों का दिया ठहराव

रेलवे ने स्टेशनों पर शुरू की सैलून सर्विस: मिलेगी बॉडी मसाज और फ़िजियोथेरेपी जैसी सेवाएं

यूपी की दो युवतियां का शव करेली स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर मिला, चैन्नई से घर वापस लौट रही थीं

Leave a Reply