पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब अधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला संगीता पटैल जहरीली वस्तु का सेवन करके जनसुनवाई में पहुंच गई, जहां पर कुछ देर बाद ही महिला को उल्टियां होने लगी और वह बेहोश हो गई, महिला को बेहोश होते देख पुलिस अधिकारी पहुंच गए और जिन्हे महिला ने ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किए जाने की जानकारी दी, महिला को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.
बताया गया है कि साई विहार कालोनी सुहागीअधारताल क्षेत्र में रहने वाली महिला संगीता पति अमर पटेल निवासी उम्र 35 वर्ष ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर आज जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, इसके बाद वह एसपी आफिस पहुंच गई, काफी देर तक बैठी महिला की किसी ने नहीं सुनी, इस बीच संगीता को अचानक उल्टियां होने लगी और वह गिरकर बेहोश हो गई, महिला को बेहोश होते देख एसपी आफिस शिकायत लेकर पहुंचे लोगों में हड़कम्प मच गया, इस बीच महिला पुलिस कर्मी पहुंच गई और पानी छिड़का तक उसे होश आया, इसके बाद महिला को पानी पिलाया तो वह और ज्यादा उल्टियां करने लगी. पूछताछ करने पर पीडि़ता ने बताया कि उसने चूहामार दवा का सेवन किया और अपनी शिकायत लेकर यहां पर आई है, उसने कहा कि पति व ससुराल वालों की प्रताडऩा से परेशान हो चुकी है अब वह जीना नहीं चाहती है, खासबात तो यह है कि महिला के बेहोश होने के बाद भी किसी ने एम्बुलेंस बुलाना उचित नहीं समझा, बाद में महिला पुलिस अधिकारी पहुंची, जिन्होने पीडि़ता को अस्पताल पहुंचाया, वहीं दूसरी ओर जन सुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे पीडि़तों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दोपहर 12 बजे तक कोई भी अधिकारी उनकी शिकायत लेने के लिए उपस्थित नहीं है, ऐसे में वे अपनी फरियाद किसके पास लेकर जाए.
पुलिस अधिकारियों ने कहा तत्काल अस्पताल पहुंचाया-
इस संबंध में एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि संगीता पति अमर पटेल निवासी साई विहार कालोनी सुहागी की आज दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस कार्यालय पति, सास, एवं ननद द्वारा मारपीट एवं परेशान करने सम्बंधी शिकायत लेकर पहुंची ए जिन्होने चर्चा के दौरान बताया कि काफी परेशान हूॅए चूहा मार दवा घर से खाकर आई हूं, श्रीमति संगीता पटेल को तत्काल 108 एम्ब्यूलेंस से महिला प्रधान आरक्षक एवं महिला आरक्षक के साथ विक्टोरिया अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया है. संगीता पटेल की शिकायत पर नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल को तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 42 साल पहले शासकीय जमीन पर बनी 40 दुकानें जमींदोज
जबलपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता, विवाद
Leave a Reply