जबलपुर में स्कूल खोलने का लालच देकर पति-पत्नी ने की 2.60 करोड़ रुपए की ठगी, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर में स्कूल खोलने का लालच देकर पति-पत्नी ने की 2.60 करोड़ रुपए की ठगी, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

प्रेषित समय :17:52:28 PM / Mon, Mar 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबपलुर में क्रिश्चियन आर्गनाइजेशन फार सोशल सर्विस नामक एनजीओ से जुड़े दम्पति वैपुरी माधवी व उसके पति जय सिडनी ने कई महिलाओं को स्कूल खोलने का प्रलोभन देकर 2 करोड़ 60 लाख रुपए हड़प लिए. इस मामले की शिकायत मिलने पर जांच करते हुए राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू)  ने मामला दर्ज कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ठगों ने और भी कई महिलाओं ने एनजीओ में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पे है.

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि केलवरी लूथरन चर्चा मकान नम्बर 168 मंडला रोड तिलहरी निवासी वैपुरी माधवी व उनका पति पास्टर जय सिडनी क्रिश्चियन ऑर्गनाइजेशन फॉर सोशल सर्विस नामक एनजीओ से जुड़े है, जिन्होने स्वयं को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलने के लिए अपनी परिचित महिलाओं क ो किटी पार्टी आयोजित  कर बुलाया, जहां पर दम्पति ने महिलाओं को प्रलोभन देते हुए स्कूल खोलने के लिए नगद रुपए ले लिए, कुछ रकम की रसीदें क्रिश्चिय ऑर्गनाइजेशन फार सोशल सर्विस नाम की दे दी. इस तरह से दम्पति ने महिलाओं के दो करोड़ 60 लाख रुपए हड़प लिए, महिलाओं को जब पति-पत्नी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी मिली तो इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से की, जिसपर जांच करते हुए आज ईओडब्ल्यू जबलपुर द्वारा वैपुरी माधवी व उनके पति पास्टर जयसिडनी के खिलाफ 420, 120बी का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

20 करोड़ रुपए तक हड़पने की चर्चा-

चर्चाओं में यह बात भी सामने आ रही है ठग दम्पति ने इस तरह से और भी किटी पार्टी आयोजित कर महिलाओं को एकत्र किया और प्रलोभन देते हुए एनजीओ में करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा ले लिए. महिलाओं को भरोसा था कि उनका रुपया नहीं डूबेगा लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद भी न तो स्कूल खोला गया नहीं ही दम्पति ने संपर्क किया, जिससे वे घबरा गई. कुछ ने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू में की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश, डाक्टर दम्पत्ति के घर से मिला 204 ग्राम सोना, 16 सौ ग्राम चांदी के जेवर, बैंक के लॉकर ने भी उगले जेवर

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने डाक्टर दम्पति के दूसरे आलीशान मकान में भी दी दबिश, 5.50 करोड़ की सम्पत्ति का खुलासा, 12 करोड़ तक पहुंच सकता है मामला

मेडिकल यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. तृप्ति गुप्ता व डॉ. अशोक साहू के घर ईओडब्ल्यू का छापा

जिला अस्पताल के तत्कालीन सिविल सर्जन ने फार्मासिस्ट के साथ मिलकर बेच दी लाखों रुपए की दवाईयां, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने किया प्रकरण दर्ज

जबलपुर नगरनिगम में कचरा उठाने वाली मशीन खरीदी में करोड़ों रुपए का घोटाला, ईओडब्ल्यू की जांच में फंसे कई अधिकारी

Leave a Reply