पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंची पथरिया जिला दमोह विधायक रामबाई भी अब शराबबंदी के पक्ष में है, उन्होने कहा कि मैं भी शराबबंदी के लिए मुहिम छेडृूगी, गांव-गांव बिक रही शराब को रोकने के लिए अभियान चलाउंगी. उन्होने पचमढ़ी में हुई शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक को लेकर कहा कि जनता के रुपयों पर मौज नहीं होना चाहिए, इसलिए मंत्रालय बना है.
विधायक रामबाई ने आगे कहा कि शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी कलारी चले इसका कोई विरोध नहीं है, लेकिन गांव-गांव में जो शराब बिक रही है उसे बंद होना चाहिए, 200 रुपए की मजदूरी करने वाला शाम को 100 रुपए की शराब पी जाता है ऐसे में उसका परिवार कैसे चलेगा, मैं अपनी विधानसभा में गली गली, गांव गांव बिक रही शराब बंद कराने के लिए जल्द ही मुहिम चलाउगीं. वहीं रामबाई ने पचमढ़ी में हुई चिंतन बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्रालय में सुविधाओं के बाबजूद भी पचमढ़ी में बैठक का कारण हो सकता कि होली मिलन समारोह हो, आखिर नेता व मंत्रियों को भी इंजाय करने का अधिकार है, लेकिन यह खर्च जनता के रुपयों के बजाए खुद के रुपयों से होता तो एक अच्छा संदेश जाता, अब कैबिनेट की बैठक पचमढ़ी में हो या फिर विदेशों में यह सरकार का विषय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जहरीला पदार्थ खाकर जनसुनवाई में एसपी आफिस पहुंची महिला, मचा हड़कम्प
जबलपुर: रेलवे स्टेशन के बाहर आईओडब्ल्यू कार्यालय में लगी आग, धमाके की आवाज से हड़कम्प
Leave a Reply