जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर पुराना कार्य निरीक्षक कार्यालय (आईओडबलू) में अचानक रात 7.30 बजे के लगभग आग लग गई और रुक-रुक कर धमाके होने लगे, जिससे हड़कम्प की स्थिति बन गई. तुरंत ही नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अज्ञात है.
बताया जाता है कि पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय से चंद मीटर दूर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के समीप स्थित रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के आईओडब्ल्यू के कार्यालय में 28 मार्च की शाम करीब 7.30 अचानक आग भड़क उठी. आग लगने के बाद वहां तेज धमाके भी सुने गए.
इस कार्यालय में मेटेनेंस मेटेरियल काफी मात्रा में था. जिसमें आयल, पेेंट सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ भी काफी मात्रा में था. यही कारण था कि देखते ही देखते भीषण रुप ले ली. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल के तीन वाहनों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जन हानि नहीं हुई. उल्लेखनीय है कि यहां से पूर्व में स्थित आईओडबलू कार्यालय रेल सौरभ कालोनी के पीछे स्थानांतरित हो चुका है, इसके बावजूद यहां पर काफी मात्रा में मेटेरियल स्टोर करके रखा हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे चैत्र नवरात्र में परोसेगा व्रत थाली, प्याज-लहसुन नहीं, सामान्य की जगह सेंधा नमक, जानिए कीमत
आज से दो दिन का भारत बंद, रेलवे और बैंकिंग समेत इन सेक्टरों पर पड़ सकता है असर
Leave a Reply