कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी लाइन, नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ाँ प्रभावित, डायवर्ट

कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी लाइन, नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ाँ प्रभावित, डायवर्ट

प्रेषित समय :18:04:21 PM / Tue, Mar 29th, 2022

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त और परवर्तित करने का निर्णय लिया गया है.

निरस्त होने वाली गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 03.04.2022 से 10.04.2022 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 04.04.2022 से 11.04.2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

2- गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 03.04.2022 से 10.04.2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

3-  गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन दिनांक 03.04.2022 से 10.04.2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां

1- दिनांक 03.04.2022 से 10.04.2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी.

2- दिनांक 03.04.2022, 05.04.2022 एवं 07.04.2022 अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर तथा दिनांक 04.04.2022, 06.04.2022 एवं 08.04.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी.

3- दिनांक 03.04.2022 से 10.04.2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जायेगी.

4- दिनांक 04.04.2022 एवं 08.04.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल तथा दिनांक 04.04.2022 एवं 09.04.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा हृञ्जश्वस्/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर की महिला ने डीन बनने प्रेमी के साथ मिलकर मेरठ में प्रोफेसर पर कराई फायरिंग

जबलपुर: रेलवे स्टेशन के बाहर आईओडब्ल्यू कार्यालय में लगी आग, धमाके की आवाज से हड़कम्प

जबलपुर में जहरीला पदार्थ खाकर जनसुनवाई में एसपी आफिस पहुंची महिला, मचा हड़कम्प

Leave a Reply