जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अधीन कटनी बीना रेल खंड के मझगवां स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की ओवर हालिंग के कार्य के चलते मझगवां रेलवे फाटक आज बुधवार 30 मार्च से आगामी 5 अप्रैल तक के लिए रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है.
इस संबंध में सहायक मंडल इंजीनियर प्रकाश खेवले ने बताया कि उक्त अवधि में रेल फाटक बंद रहने पर वाहन चालक आवागमन हेतु रीठी से कटनी की तरफ जाने हेतु हरदुआ समपार फाटक क्रमांक 107 से होकर कटनी आएंगे. इसी तरह कटनी से रीठी की ओर जाने हेतु भी पन्ना मोड़ से मोड़कर समपार फाटक क्रमांक 107 हरदुआ से होकर रीठी की तरफ से जाएंगे. रेलवे ट्रैक की ओवर हालिंग के चलते रेल प्रशासन ने सात दिवसीय के लिए उक्त मझगवा फाटक को बंद किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में लोडिंग वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत, दो गंभीर
जबलपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी दादा नरेश गढ़ावाल नही रहे
एनपीएस के खिलाफ जबलपुर में WCREU का आंदोलन, क्रू लॉबी के समक्ष किया प्रदर्शन
Leave a Reply