जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड के श्रीधाम-करकबेल स्टेशनों के बीच आज 30 मार्च की दोपहर 12.30 बजे के लगभग ओवहर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) टूट गई, जिससे रेल संचालन ठप हो गया है. इस घटना के चलते कई गाडिय़ां पिछले स्टेशनों पर रोक दी गई हैं. रेल प्रशासन सुधार कार्य कर रहा है.
बताया जाता है कि श्रीधाम के बीच करकबेल रेलवे स्टेशन के समीप इलेक्ट्रिक लाइन का तार टूट गया है. इस कारण ट्रैक पर तारों को करंट सप्लाई बंद हो गई. इससे दोपहर करीब 12.30 बजे से नरसिंहपुर से जबलपुर की ओर जाने वाला डाउन रेलवे मार्ग बंद हो गया. सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल के अलावा अन्य गाडिय़ां करेली से लेकर घाटपिंडरई के बीच रोक दी गई हैं. इस घटना के चलते यह मार्ग लगभग 4 घंटे तक बाधित रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: रेलवे स्टेशन के बाहर आईओडब्ल्यू कार्यालय में लगी आग, धमाके की आवाज से हड़कम्प
रेलवे के फैसले पर उठे सवाल, बिना तैयारी कैसे की गई ट्रेनों में बेडरोल और लिनेन की घोषणा
रेलवे चैत्र नवरात्र में परोसेगा व्रत थाली, प्याज-लहसुन नहीं, सामान्य की जगह सेंधा नमक, जानिए कीमत
आज से दो दिन का भारत बंद, रेलवे और बैंकिंग समेत इन सेक्टरों पर पड़ सकता है असर
Leave a Reply