जबलपुर में कुख्यात बदमाश रईस चपटा के रसूख पर चला बुल्डोजर, 2 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर बने अवैध कब्जे जमीदोज..!

जबलपुर में कुख्यात बदमाश रईस चपटा के रसूख पर चला बुल्डोजर, 2 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर बने अवैध कब्जे जमीदोज..!

प्रेषित समय :16:25:39 PM / Thu, Mar 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रसूखदारों, गुंडे, बदमाशों द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज करने मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते आज रसूखदार कुख्यात बदमाश रईस चपटा के बहोराबाग व टेढ़ीनीम में 2 करोड़ रुपए कीमत की करीब 6500 वर्गफीट जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया गया, एंटी माफिया टीम की कार्रवाई से एक बार फिर दोनों क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारी बल सहित तैनात रहे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पंचकुई ठक्करग्राम हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा पिता वसीर अहमद उम्र 51 वर्ष ने टेढ़ीनीम व बहोराबाग क्षेत्र में शासन की 3 करोड़ रुपए की करीब 6500 वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए 30 लाख रुपए की लागत से मकान, दुकान व गोदाम सहित अन्य निर्माण कर लिए. रईस चपटा के आंतक के कारण क्षेत्र में कोई विरोध नहीं कर पाता था, इस मामले की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने आज रईस चपटा के बहोराबाग व टेढ़ीनीम क्षेत्र में किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया, देखते ही देखते अवैध कब्जे मलबे के ढेर में तब्दील हो गए.

जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से क्षेत्र में एक बार फिर हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिनके बीच कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. कार्रवाई के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल, परिवीक्षाधीन आईपीएस शशांक, एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया, सीएसपी अखिलेश गौर, प्रियंका करचाम, टीआई अरविंद चौबे, उमेश गोल्हानी, विजय तिवारी, सुश्री प्रियंका केवट, सुश्री निरूपा पाण्डे, विजय सिंह परस्ते, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ मौजूद रहे, इसके अलावा नगर निगम  भवन अधिकारी मनीष तड़से, नगर निगम अतिक्रमण  दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे.

रईस चपटा पर 21 अपराध दर्ज-

पुलिस अधिकारियों की माने तो रईस चपटा पर हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, बमबाजी, जुआं व सट्टा के करीब 21 मामले हनुमानताल थाना में दर्ज हो चुके है, जिसने अपने रसूख व गुंडागर्दी के चलते शासकीय करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान, दुकान व गोदाम का निर्माण कर लिया था.

इस तरह से किए गए अवैध कब्जे-

रईस चपटा ने टेढ़ीनीम क्षेत्र में करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 4 हजार वर्गफीट जमीन पर 10 लाख रुपए की लागत से दुकान, दो कमरे, व गोदाम बनाई, बहोराबाग में एक करोड़ रुपए कीमत की 2500 वर्गफीट जमीन पर 20 लाख रुपए की लागत से मकान का निर्माण किया.

रईस चपटा ने नगर वन की जमीन पर किया है अवैध कब्जा-

रईस चपटा के जितने कब्जे तोड़े गए इससे अधिक कब्जे और भी है, रईस चपटा ने कई जमीनों पर कब्जा कर प्लाट व मकान बनाकर बेचे है, यहां तक कि रईस चपटा का दो मंजिला आलीशान घर है, खबर है कि रईस चपटा ने नगर वन  में पौधारोपण के लिए प्रस्तावित जमीन पर भी कब्जा कर रखा है.

नाला व पहाड़ी की जमीन भी बेच डाली-

चर्चा यह भी है कि अपराधिक प्रवृति का रईस चपटा ने टेढ़ीनीम व बाबा टोला में विवादित जमीनों पर अपने रसूख से कब्जा कर लिया है, यहां तक कि नाला व पहाड़ी की जमीनों को भी कब्जा कर दिलेरी से बेच दिया, कई मकानों का निर्माण कर बेचा है. जिला प्रशासन की टीम द्वारा रईस चपटा द्वारा किए गए अवैध कब्जों की सूची तैयार कर रही है, आने वाले दिनों और भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है.

रईस चपटा गैंग बनाकर करता रहा काम-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रईस चपटा गैंग बनाकर अपराधिक वारदातों से लेकर अवैध कब्जे करता है, इसकी गैंग में अन्नू, शेरु, सिराज, बाबा अफसर, कौशल, समीर, अबरार, शेरा, राशिद, मुबीन सहित अन्य युवक शामिल है, इनमें कुछ के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कुख्यात बदमाश रईस चपटा के रसूख पर चला बुल्डोजर, 2 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर बने अवैध कब्जे जमीदोज..!

जबलपुर रेल मंडल का मझगवां रेल फाटक 7 दिनों के लिए बंद हरदुआ से वाहनों का आवागमन होगा

जबलपुर: रेलवे के ऑपरेशन फरिश्ते में स्टेशन पर मिले तीन नन्हे मुन्ने बच्चे

जबलपुर में पत्नी की कुदाली मारकर की नृशंस हत्या, ससुर को फोन कर बोला तुम्हारी बेटी जहर खाकर खत्म हो गई है

जबलपुर मंडल के करकबेल रेलवे स्टेशन के पास इलेक्ट्रिक लाइन का तार टूटा, 4 घंटे से ज्यादा ठप रेल यातायात

Leave a Reply