जबलपुर: रेलवे के ऑपरेशन फरिश्ते में स्टेशन पर मिले तीन नन्हे मुन्ने बच्चे

जबलपुर: रेलवे के ऑपरेशन फरिश्ते में स्टेशन पर मिले तीन नन्हे मुन्ने बच्चे

प्रेषित समय :20:03:45 PM / Wed, Mar 30th, 2022

जबलपुर. रेलवे परिक्षेत्र में मिलने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए रेलवे द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन फरिश्ते में आज तीन नन्हे-मुन्ने बच्चों को गोटेगांव से जबलपुर ट्रेन से घूमने आने पर स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल ने अपने संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन संस्था को सुपुर्द किया.

इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट श्री अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की सीढी पर लावारिस हालत में बैठे हुए तीन बालकों को पुलिस के निरीक्षक आरके चाहर ने देखकर उन्हें  सहानुभूति पूर्वक पुलिस पोस्ट में लाया गया.

इन बच्चों को बिस्किट तथा चॉकलेट खिलाने के बाद उनसे पूछताछ की गई तो बच्चों ने अपने नाम प्रियांशु सोनी उम्र 13 वर्ष, शुभम ठाकुर उम्र 14 वर्ष तथा विशेष सिलावट उम्र 13 वर्ष में निवासी नयापारा किसानी मोहल्ला गोटेगांव बताया. तीनों  बच्चों ने बताया कि वे गोटेगांव से एक ट्रेन में बैठकर जबलपुर घूमने आए थे, लेकिन जबलपुर स्टेशन पर उतर कर वह यहां का माहौल देख कर घबरा गए और डर कर सीढिय़ों पर बैठ गए. बच्चों को बाद में चाइल्ड लाइन संस्था के सुपुर्द किया गया तथा उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें हिदायत देते हुए बच्चों को वापस देने की  कार्यवाही प्रारंभ की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर मंडल के करकबेल रेलवे स्टेशन के पास इलेक्ट्रिक लाइन का तार टूटा, 4 घंटे से ज्यादा ठप रेल यातायात

रेलवे भर्ती 2022 : रेल इंजन कारखाना में 10वीं पास के लिए वैकेंसी

जबलपुर: रेलवे स्टेशन के बाहर आईओडब्ल्यू कार्यालय में लगी आग, धमाके की आवाज से हड़कम्प

रेलवे के फैसले पर उठे सवाल, बिना तैयारी कैसे की गई ट्रेनों में बेडरोल और लिनेन की घोषणा

रेलवे ने अचानक की ट्रेनें रद्द, यात्री हुए परेशान, 3 मई तक बिलासपुर-भोपाल कैंसिल, कटनी-भोपाल रूट की 10 गाडिय़ां कैंसिल

Leave a Reply