पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भतीजे दामाद के आंतकी कनेक्शन होने की आशंका के चलते केरल पुलिस की एक टीम जांच के सिलसिले में जबलपुर पहुंची है. भतीजे दामाद ने केरल में को-आपरेटिव बैं की आईडी व पासवर्ड चोरी कर अपने व अपनी पत्नी के खाते में एक करोड़ 80 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए. दम्पति की तलाश में केरल पुलिस की टीम जबलपुर पहुंची लेकिन पता चला कि दम्पति तुर्की भाग गए है.
केरल पुलिस की टीम ने जबलपुर पहुंचकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से संपर्क कर चर्चा की, इसके बाद पुलिस की टीम दम्पत्ति की कुंडली खंगालने में जुट गई, जिन्हे पता चला कि हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान के भाई महमूद की बेटी अजरा निकहत की शादी साफ्टवेयर इंजीनियर साकिब निवासी नया मोहल्ला से हुई है. वर्ष 2019 में केरल के मलप्पुरम जिला स्थित को-आपरेटिव बैंक का पासवर्ड चोरी कर एक करोड़ 80 लाख रुपए की ऑन लाइन ठगी हुई, जिसकी जांच के रल क्राइम ब्रांच की टीम ने शुरु की, जिसमें पता चला कि आनलॉइन ठगी की पूरी रकम साकिब व अजरा निकहत के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है, इसके बाद जिले के किरुमगाड़ी पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. केरल पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि साइबर ठगी के रुपयों का उपयोग आंतकी फंडिग के लिए जा रहा है, इस बात की पुष्टि करने के लिए केरल पुलिस की टीम जबलपुर में जांच कर रही है. जांच में इस बात का भी पता चल रहा है कि साकिब साइबर ठगी का अंतर्रराष्ट्रीय गिरोह संचालित कर रहा है.
तुर्की में छिपे में है जालसाल दम्पत्ति-
जबलपुर पहुंची केरल पुलिस को यह भी पता चला कि साकिब व उसकी पत्नी तुकी में है, साकिब के बारे में कहा जा रहा है कि वह रज्जाक का सबसे ज्यादा भरोसमंद है, रज्जाक के सारे कारोबार वो ही सम्हालता रहा, दुबई, तुर्की व सीरिया सहित अन्य देशों में साकिब ही कारोबार देख रहा था, खबर यह भी है कि तुर्की में कॉपर खदान, सीरिया में चावल की सप्लाई, मैसूर में चंदन की लकड़ी व रियल इस्टेट का कारोबार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेल मंडल का मझगवां रेल फाटक 7 दिनों के लिए बंद हरदुआ से वाहनों का आवागमन होगा
जबलपुर: रेलवे के ऑपरेशन फरिश्ते में स्टेशन पर मिले तीन नन्हे मुन्ने बच्चे
Leave a Reply